केंद्र कर रहा ‘विकास’! खत्म किया रविवार-सोमवार का फर्क, बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी का तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने बेरोजगारी (Unemployment) और नौकरियों पर संकट को लेकर केंद्र सरकार (central government) पर ट्वीट कर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने ऐसा विकास किया है कि रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों के पास नौकरी ही नहीं है तो क्या रविवार और क्या सोमवार. इसके साथ ही उन्होंने एक आर्टिकल की कंटिंग भी शेयर की.

राहुल गांधी द्वारा ट्वीट किए गए आर्टिकल के मुताबिल चार हजार कंपनियों पर ताला लग सकता है. इसके साथ ही पिछले चार सालों में अमेरिका की तीन ऑटो कंपनियां भारत से अपना कारोबार समेट चुकी हैं. राहुल गांधी ने लिखा ” भाजपा सरकार का ‘विकास’ ऐसा कि रविवार-सोमवार का फ़र्क़ ही ख़त्म कर दिया…नौकरी ही नहीं है तो क्या रविवार, क्या सोमवार!

राहुल गांधी लगातार उठा रहे मुद्दे

राहुल गांधी केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार निशाना साधने का काम कर रहे हैं. वह लगातार मुद्दे उठाकर सरकार पर को घेर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने किसानों को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान की आय नहीं कर्ज बढ़ा है. उन्होंने कहा था कि देश का पेट भरने वाला जब अपने परिवार का पेट ना भर सके तो क्या करें?

7 सालों में बेच दी 70 साल की मेहनत

राहुल गांधी ने इससे पहले बीते शनिवार को भी बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि उन्होंने सात साल में सब कुछ बेच दिया, जो कांग्रेस ने 70 साल में बनाया था. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश को खड़ा करने वाला स्तंभ रही है और 70 साल की हमारी सारी मेहनत बीजेपी ने केवल सात सालों में बेच दी.

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुंबई आतंकी हमलों के समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया गया था, लेकिन मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुलवामा हमले के समय सवाल तक नहीं किया. इस बार उन्होंने नौकरियों पर संकट को लेकर ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधा है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]