बिलासपुर 12 सितम्बर (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने 2 युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि दोनों के शव ट्रेलर के पहिए के नीचे दब गए. जिसे निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा के खूंटाघाट में हुआ है. नेशनल हाईवे 130 में कोरबा की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 10 आर 1852 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. दोनों बाइक सवार युवक ट्रेलर के पहिए के नीचे ही फंस गए. जिस कारण दोनों की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद ड्राइवर ट्रेलर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने घटना की सूचना रतनपुर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया. शव को बाहर निकालने पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाई. भारी मशक्कत के बाद कोयले से भरी 12 चक्के की ट्रक को जेसीबी मशीन की सहायता से पलटाया गया.
जिसके बाद ट्रक के नीचे दबे दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला गया. मृतक ग्राम पंचायत पौसरा निवासी बताए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक अधिकारिक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है. वहीं फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
[metaslider id="347522"]