महिलाओं को एक फाइनेंस एजेंट ने चूना लगा दिया ,महिलाओं को एक फाइनेंस एजेंट ने चूना लगा दिया

रायपुर 10 सितम्बर (वेदांत समाचार) । अमलीडीह इलाके में रहने वाली कुछ महिलाओं को एक फाइनेंस एजेंट ने चूना लगा दिया है। अपनी मीठी बातों में फंसा कर महिलाओं को लाखों रुपए लोन दिलाने का सपना दिखाया। दस्तावेज हड़पे और उसके बाद महिलाओं के नाम पर 3 स्कूटर फाइनेंस कराए और फरार हो गया है। ठग एजेंट के पास स्कूटर्स हैं।

महिलाओं के पास किश्त जमा करने के फोन आ रहे हैं। पीड़ित महिलाओं ने इस पूरे मामले की शिकायत राजेंद्र नगर थाने में की है। अब पुलिस को ठग एजेंट की तलाश है।

चुटकियों में लोन हासिल करने का लालच पड़ गया भारी
अमलीडीह के गोमती विहार में रहने वाली नीलोफर अली नाम की महिला ने बताया कि आस-पास रहने वाली कामिनी, अंजू और गौरी नाम की महिलाएं इस ठगी का शिकार हुईं है। निलोफर ने बताया कि हम महिलाओं का एक समूह चलाते हैं, साल 2019 में राजेंद्र नगर में ही रहने वाले पवन जायसवाल नाम के फाइनेंस एजेंट से हमारी मुलाकात हुई।

कुछ समय बाद पवन ने कहा कि वो हमें 5 लाख का लोन दिला सकता है। मैंने बाकी महिलाओं से बात की। हम लोन लेने को राजी हो गए। मार्च 2020 में पवन के कहने पर हम महिलाओं ने लोन के लिए अप्लाई कर दिया । पवन ने हमसे हमारे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक के पासबुक, साइन किए हुए चेक और फोटो वगैरह ले लिए।

5 महीने तक लोन नहीं मिला

वह हमें लोधी पारा स्थित टीवीएस कंपनी के शोरूम लेकर गया वहां बैठे फाइनेंस एग्जीक्यूटिव के सामने हमें बिठा दिया और कहा कि श्री फाइनेंस से आप लोगों को 5 लाख का लोन मिलेगा। कुछ दस्तावेजों पर हमसे दस्तखत कराए गए।

महिलाओं ने पवन पर भरोसा कर लिया सभी घर लौट गईं । करीब 5 महीनों तक पवन लोन नहीं दिला सका। तब लॉकडाउन भी लग गया वो तरह-तरह के बहाने बनाता रहा। इसके बाद हम सभी महिलाओं के पास श्री फाइनेंस से कॉल आया। कहा गया कि हमनें 5 महीनों से स्कूटर की किश्त जमा नहीं की है। ये सुनकर हमारे होश उड़ गए। सभी महिलाओं के दस्तावेज के आधार पर पवन ने एक-एक स्कूटर फाइनेंस करवा लिया था। हमने कई महिनों तक पवन से मिलने की कोशिश की, वो इस मामले में टालता रहा। अब पुलिस से इस मामले में ठग एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]