नेशनल डेस्क। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में उस वक्त भूचाल आ गया जब टी-20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा के बाद राशिद खान ने कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया।
गुरुवार को आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया और राशिद खान को टीम का कप्तान बनाया गया था। इस ऐलान के बाद राशिद खान ने कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए मोहम्मद नबी को कप्तान नियुक्त किया है।
बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को अगले महीने यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किया। बोर्ड ने टीम की कमान राशिद खान के हाथों में सौंपी। उन्होंने यह कहते हुए कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया कि टीम चयन के दौरान उनसे उनकी राय नहीं ली गई।
कप्तान नियुक्त होने के बाद नबी ने ट्वीट कर कहा कि ’इस महत्वपूर्ण समय में, मैं टी-20 प्रारूप में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने की घोषणा के लिए एसीबी के निर्णय की प्रशंसा करता हूं। इंशाअल्लाह हम सब मिलकर आगामी टी-20 विश्व कप में देश की एक बेहतरीन तस्वीर पेश करेंगे।
ट्वीट कर दी इस्तीफे की जानकारी
टीम के ऐलान के पाद राशिद खान ने ट्विटर के माधयम से कहा कि ’बतौर कप्तान उन्हें टीम चयन में अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनसे सलाह लिए बिना ही टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया। मैं अफगानिस्तान टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे रहा हूं। अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा फक्र की बात रही है।
अफगानिस्तान की टीम
मोहम्मद नबी (कप्तान) राशिद खान, रहमनउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतउल्लाह जाजाई, उस्मान गनी, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान, हसमतउल्लाह शाहिदी, मुहम्मद शहजाद, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, गुलबदीन नायब, नवीन उल हक, शराफुद्दीन अशरफ, हमीद हसन, दौलत जादरान, शापूर जादरान और कैस अहमद।
[metaslider id="347522"]