15 से 20 हजार में बिक रहा बीएससी नर्सिंग का प्रश्नपत्र, ऑडियो हुआ वायरल

रायपुर 10 सितम्बर (वेदांत समाचार)  बीएससी नर्सिंग के प्रश्न पत्र की खरीदी-बिक्री का ऑडियो वायरल हो रहा है. प्रश्न पत्र का सौदा 15-20 हजार में किया जा रहा है. इसके पहले प्रश्न पत्र लिक होने की वजह से परीक्षा रद्द की गई थी, अब प्रश्न पत्र भेजने का ऑडियो वायरल हो रहा है

बीएससी नर्सिंग के छात्र बेदु साहू ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रश्न पत्र की खरीदी-बिक्री का वायरल ऑडियो छात्रों के भरोसे को तोड़ रहा है. यह इसलिए हो रहा है कि क्योंकि तीन साल पहले फ़र्स्ट ईयर में थे, वो आज भी फ़र्स्ट ईयर में ही हैं.अभी हाल में ही पेपर लीक होने के कारण बीएससी नर्सिंग की परीक्षा रद्द की गई थी, अब फिर से पेपर लीक होने का ऑडियो सामने आ गया है. अब तक छह बार परीक्षा रद्द किया जा चुका है.

बता दें कि हाल में पेपर लीक होने की वजह से आयुष विश्वविद्यालय ने परीक्षा के दिन ही परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की थी. इसके बाद परीक्षा के लिए नए सिरे से समय सारणी जारी करने के बाद परीक्षा का दौर जारी है. ऐसे में प्रश्न पत्र ख़रीदी बिक्री का ऑडियो वायरल होने से तमाम छात्रों की निगाहें विश्वविद्यालय प्रशासन के अगले कदम पर लग गई है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]