केंद्र सरकार की ओर से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विजेता रहने वाले उम्मीदवारों को सरकार की ओर से नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता में 16 साल तक के बच्चे ही भाग ले सकते हैं और बच्चों को इसके बाद सरकार नकद इनाम देगी. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के डायरेक्ट्रेट ऑफ पब्लिकेशन डिविजन ने इस प्रतियोगिता की शुरुआत की है और यह हिंदी पखवाड़ा सेलिब्रेशन के लिए आयोजित करवा जा रही है.
ऐसे में जानते हैं यह किस चीज की प्रतियोगिता है और किस तरह इसमें आवेदन कर सकते हैं. साथ ही जानते हैं विनर कंटेस्टेंट को सरकार की ओर से क्या इनाम दिया जाएगा. जानते हैं इस प्रतियोगिता से जुड़ी हर एक बात…
क्या है प्रतियोगिता?
यह एक निबंध लेखन प्रतियोगिता है, जिसमें बच्चों को ‘प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ’ को लेकर एक निबंध लिखना है. इस प्रतियोगिता का नाम है प्लास्टिक बचाओ, पर्यावरण हटाओ. इस प्रतियोगिता में उम्मीदवारों को हिंदी में ही निबंध लिखना है, जो हिंदी पखवाड़ा का एक हिस्सा है. इसके बाद जिन बच्चों का निंबर पसंद आएगा, उन्हें ना सिर्फ सरकार की ओर से नकद पुरस्कार दिया जाएगा, बल्कि मासिक पत्रिका बाल भारती में इसे छापा भी जाएगा.
क्या हैं प्रतियोगिता के नियम?
इस प्रतियोगिता में 8 से 16 साल तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं. साथ ही बच्चों को इस टॉपिक पर 500 शब्दों का एक निबंध लिखना होगा. प्रतिभागियों को तय लिमिट में ही निबंध लिखना होगा. निबंध कहीं से चुराया हुआ नहीं होना चाहिए और इसमें राइटर के अपने पर्सनल व्यूज भी होने चाहिए. अगर कोई भी प्रतिभागी तय नियमों का पालन नहीं करता है या इसका उल्लंघन करता है तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
जरूरी तारीखें-
इस प्रतियोगिता की शुरुता 8 सिंतबर से हो चुकी है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक उम्मीदवार 14 सितंबर 2021 तक हिस्सा ले सकते हैं.
कितना मिलेगा इनाम?
अगर प्रतियोगिता में मिलने वाले इनाम की बात करें तो पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 1000 रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों 750 और तीसरे स्थान वाले को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा सरकार की ओर से इन लोगों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. सर्टिफिकेट ईमेल के जरिए भेजा जाएगा और इसकी हार्ड कॉपी इश्यू नहीं की जाएगी. ऐसे में जो भी ईमेल दें, वो सही होनी चाहिए.
[metaslider id="347522"]