8 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का प्रेरक संघ ने किया काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन

कोरबा 8 सितंबर (वेदांत समाचार)।आज जिला मुख्यालय आई.टी.आई.चौक रामपुर धरना स्थल में विश्व अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आज का दिन छत्तीसगढ़ राज्य 16802 प्रेरक छत्तीसगढ़ राज्य संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ के आदेशानुसार आज साक्षरता दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया गया गौरतलब है कि 2011 से 2018 तक 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत जिला मुख्यालय एवं राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता था किंतु दुर्भाग्य की बात है कि 2018 से वही ग्रामीण अंचलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रेरक आज अपने जीविका उपार्जन के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है गौरतलब है कि विगत 3 वर्ष से बेरोजगार है और शासन प्रशासन की कोई सुध नहीं है 2018 के विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष रहे आदरणीय टीएस सिंह देव अपने लिखित रूप से आश्वासन दिया था कि जैसे छत्तीसगढ़ राज्य में उनकी सरकार बनती है निसंदेह प्रेरकों को समायोजन किया जाएगा किंतु ढाई साल होने के बाद भी गहरी नींद में सोई हुई है इस घटना को देखते हुए आज राज्य के आदेशानुसार कोरबा जिले में भी जिला उपाध्यक्ष राम पटेल तथा प्रदेश संगठन/जिला सचिव रामकुमार चौहान के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर नई शिक्षा नीति का पुतला दहन किया गया एवं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री एवं पंचायत कल्याण विभाग को डिप्टी कलेक्टर के मध्य से नियमितीकरण की ज्ञापन सौंपा गया।करतला के अध्यक्ष खुर्शीद बेगम,लक्ष्मी प्रजापति,उमा देवी, विभा रानी,प्यारी बारीक,पुर्णिमा साहू,अरुण सारथी,गंगा रात्रे,मनोज साहू,माया केवट,महावीर चौहान,दिनेश चौहान,पूरन पटेल,शीला पटेल,शितपाल,प्यारी लाल राठिया,उमा गौरी,परमेन्द्र वानी,विजयपाल,हरवेंद्र,सुदर्शन,नागेश,संजय साहू,मंगल सिंह,लक्ष्मी निर्मलकर,सहित जिले के सैकड़ो प्रेरक उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]