मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए नागरिक हो रहे परेशान

पड़ाना 06 सितम्बर (वेदांत समाचार)। ग्राम पंचायतों में विकास के नाम पर भले ही लाखों रुपए खर्च कर दिए गए हो परंतु ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश ग्राम पंचायतों में लोगों की सुविधा एवं जनहित के काम ग्राम पंचायतों के द्वारा नहीं किए गए हैं।

समीपस्थ ग्राम पंचायत मगराना में मुक्तिधाम जाने के लिए गांव के समीप नाला पड़ता है तथा नाले के पास रहवासियों के द्वारा भी निवास करते हैं इसके साथ ही उक्त नाले से मुक्तिधाम जाने का रास्ता भी है। परंतु ग्राम पंचायत के द्वारा उक्त रास्ते से लोगों को हो रही समस्या का निदान ग्राम पंचायत के द्वारा नहीं किया जा रहा है।

ना ही उक्त रास्ते की सुध ली गई। नाले के रास्ते में पुलिया निर्माण नहीं होने के कारण गांव के लोगों को नाले में भरे पानी एवं कीचड़ से होकर के निकल कर अपने घरों व मुक्तिधाम रास्ते तक निकलकर जाना पड़ता है। इस संदर्भ में ग्राम पंचायत उपसरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र गुर्जर सहित ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत सचिव सरपंच को कई बार अवगत करा दिया गया है तथा 181 सीएम हेल्पलाइन पर भी उक्त नाले को लेकर शिकायत की गई है। लेकिन ग्राम पंचायत के द्वारा मुक्तिधाम जाने वाले रास्ते की सुध नहीं ली गई।

सोमवार को गांव के नवयुवक घनश्याम सेन की मौत हो जाने के बाद शव यात्रा को मुक्तिधाम तक ले जाने में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करते हुए नाले के पानी एवं कीचड़ से हो करके मुक्तिधाम तक जाना पड़ा। ग्रामीण जन शिवप्रसाद पाटीदार, दिनेश जाट, राम नारायण पाटीदार, सुनील गुर्जर, भरत गुर्जर के द्वारा शासन प्रशासन से मांग की गई है

कि लोगों की समस्या को देखते हुए उक्त नाले पर पुल पुलिया का निर्माण किया जाए। ग्राम पंचायत मगराना के सचिव मदनलाल चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा मुक्तिधाम के रास्ते पढ़ने वाले नाले का ग्राम पंचायत के द्वारा प्रस्ताव बनाकर उधा अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। जिससे नाले पर पुल रपट का निर्माण हो करके रास्ते की समस्या से निदान ग्रामीणों को मिल सके।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]