कुसमुण्डा : नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर घुमाने ले जाने के बहाने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा 6 सितंबर (वेदांत समाचार) कुसमुण्डा पुलिस ने नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर घुमाने ले जाने के बहाने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 01.09.2021 को पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की जो कोरबा शासकीय स्कूल 12वीं में पढ़ती थी। जो दिनांक 31.08.2021 को घर से स्कूल जाने के नाम से निकली थी जो शाम तक वापस नही आने पर आस पड़ोस रिश्तेदारो में पता किया कोई पता नही चला अपहृता की सहेली द्वारा एक मोबाईल नंबर पर बात करना बतायी थी जिस मोबाईल धारक द्वारा अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की शंका जाहिर करते हुये रिपोर्ट दर्ज कराया जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कमांक 400/2021 धारा- 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर त्वरित वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराया गया जिस पर घटना के गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर अज्ञात आरोपी व अपहृता के पतासाजी हेतु टीम गठित कर पतासाजी हेतु रवाना किया गया जो आज दिनांक ज्ञात हुआ कि अपहृता को संदेही आरोपी फुलसिंह अगरिया के द्वारा जगह बदल बदल कर अलग अलग जगह में रख रहा है, जिसे विजय नगर थाना दीपका क्षेत्र से बरामद किया गया। बरामदगी पश्चात पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराये जाने पर बतायी कि आरोपी फुलसिंह अगरिया पिता स्व. दयाल सिंह अगरिया उम्र 21वर्ष निवासी- डोंगाघाट थाना बालको
जिला कोरबा के द्वारा उसे बहला फुसलाकर घुमाने हेतु सतरेंगा ले गया जो सतरेंगा जंगल, विजयनगर दीपका क्षेत्र में
लगातार कई बार बहला कर बलात्कार किया गया। जिस पर प्रकरण में धारा- 376(2)(एन) भादवि तथा धारा-
5(एल)/6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई तथा आरोपी फुलसिंह अगरिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर
अपराध घटित करना कबूल करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, सउनि अजय कुमार सोनवानी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद रात्रे, प्रकाश रजक, आरक्षक सत्यनारायण राठौर, आरक्षक रमेन्द्र बर्मन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गिरफ्तार आरोपी- फिरतराम रोहिदास पिता महेत्तर राम रोहिदास उम्र 21वर्ष निवासी दादरखुर्द प्रेमनगर पुलिस चौकी मानिकपुर थाना सिटी कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.)

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]