मुंबई पुलिस की केयर से खुश है सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार, कहा- एक्टर को दुआ में याद रखना

गुरुवार को सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन हो गया था. किसी को विश्वास ही नहीं हो पा रहा है कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे. शनिवार को जब एक्टर का अंतिम संस्कार किया गया तो कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने आए. वहीं फैंस की भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी. उस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद थी और उन्होंने भीड़ को हैंडल किया. अब सिद्धार्थ के परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर पुलिस की तारीफ की है.

स्टेटमेंट में लिखा है, ‘आप सभी का बहुत आभार जो सिद्धार्थ की जर्नी में रहे और उन्हें इतना प्यार दिया. ये यहां खत्म नहीं होगा क्योंकि अब वह हमेशा के लिए हमारे दिलों में बस गए हैं. सिद्धार्थ काफी प्राइवेट इंसान थे और हम आपसे निवेदन करते हैं कि परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए.’

स्टेटमेंट में आगे लिखा है, ‘मुंबई पुलिस फोर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारा पूरा ध्यान रखा. वह शील्ड की तरह हमें प्रोटेक्ट कर रहे थे और हर मिनट हमारे साथ रहे. स्टेटमेंट के आखिर में लिखा था, ‘प्लीज सिद्धार्थ को अपनी दुआओं में याद रखना.’

यहां देखें स्टेटमेंट see family statement

Statement

सिद्धार्थ के परिवार का स्टेटमेंट

प्रेयर मीट

सिद्धार्थ की आज शाम 5 बजे प्रेयर मीट है जिसे एक्टर के परिवार और बहनों ने ऑर्गेनाइज किया है. ये प्रेयर मीट ऑनलाइन होगी जिसमें फैंस भी शामिल हो सकते हैं.

राहुल महाजन ने बताया- क्या हुआ था

राहुल ने एक इंटरव्यू में बताया कि सिद्धार्थ की मां ने उन्हें बताया था कि गुरुवार रात को सिद्धार्थ बाहर से खाना खाकर आए. आम तौर पर वह घर पर ही खाते थे, लेकिन उस दिन बाहर से आए. फिर वह सोने चले गए थे. इसके बाद सुबह 3.30 बजे एक्टर को थोड़ी दिक्कत हुई और उन्होंने पानी पिया और फिर सो गए. इसके बाद अगले दिन सिद्धार्थ उठे ही नहीं.

शहनाज है सदमे में

राहुल ने शहनाज की हालत के बारे में भी बताया था. उन्होंने कहा था कि अंतिम संस्कार के लिए जब शहनाज आईं तब वह चीखी थीं मम्मी जी मेरा बच्चा. मम्मी जी मेरा बच्चा. इसके अलावा शहनाज, सिद्धार्थ के पैर भी रब कर रही थीं जबकि उन्हें पता था कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]