कोरबा 6 सितंबर (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के रामपुर पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। आज सुबह जिले के समीपस्थ ग्राम नकटीखार में एक युवक हाईटेंशन टावर में चढ़ गया है। जिसे देखकर ग्रामीणों ने नीचे उतरने का प्रयास कर रहे हैं। इसकी सुचना मिलते ही रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा साहिल पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. जिसके बाद रामपुर पुलिस के अथक प्रयास से युवक को समझाइस देकर उसे हाइटेँशन टॉवर से नीचे उतारा गया।
बताया जा रहा है कि इसके पहले भी यही युवक आबकारी विभाग पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर टावर पर चढ़ गया था जिसे भारी मशक्कत के बाद नीचे उतारा जा सका था दूज राम मंझवार नामक युवक पुनः आज फिर टावर पर चढ़ गया है।
रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि जिले के समीपस्थ ग्राम नकटीखार में एक युवक हाईटेंशन टावर में चढ़ने कि सुचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर युवक को समझाइस देकर सकुशल रामपुर पुलिस ने हाइटेँशन तार से नीचे उतारा गया है।
[metaslider id="347522"]