स्टेट बैंक में अगर खाता है तो उसके डेबिट कार्ड पर आसानी से ईएमआई EMI का फायदा ले सकते हैं. ईएमआई की सुविधा अकसर क्रेडिट कार्ड पर दी जाती है. लेकिन एसबीआई के खाताधारक डेबिट कार्ड से भी यह फायदा ले सकते हैं. शॉपिग के बिल को क्रेडिट कार्ड से आसानी से ईएमआई में कनवर्ट कर सकते हैं.
SBI यह सुविधा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की शॉपिंग पर दे रहा है. इसके लिए ग्राहकों को पॉइंट ऑफ सेल मशीन से मर्चेंट स्टोर से खरीदारी करनी होगी. डेबिट कार्ड से खरीदारी के बाद ईएमआई में कनवर्ट करने की सुविधा ऑनलाइन शॉपिंग पर भी ली जा सकती है. अगर कोई ग्राहक अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट से एसबीआई डेबिट कार्ड से शॉपिंग करता है तो वह खरीदारी की रकम को ईएमआई में आसानी से बदल सकता है.
SBI डेबिट कार्ड पर EMI के फायदे
- ईएमआई की सुविधा लेने के लिए अलग से कोई प्रोसेसिंग फी नहीं देनी होगी
- ईएमआई वाला डेबिट कार्ड लेने के लिए कोई कागज देने की जरूरत नहीं, तुरंत यह कार्ड भी मिल जाता है
- डेबिट कार्ड पर EMI लेने से सेविंग अकाउंट का बैलेंस ब्लॉक नहीं होता
- सेविंग अकाउंट खोलते वक्त ही एक नियम तय हो जाता है कि सेविंग अकाउंट की कितनी राशि ईएमआई के लिए निर्धारित होगी. जैसे ग्राहक को बता दिया जाएगा कि 10 हजार रुपये तक ईएमआई में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह उदाहरण के लिए कहा जा रहा है. नियम बैंक में पता चलेगा
कैसे ले सकते हैं डेबिट कार्ड पर ईएमआई
- किसी भी मर्चेंट स्टोर पर पीओएस मशीन के जरिये एसबीआई डेबिट कार्ड को स्वाइप करना होगा
- अब ब्रांड ईएमआई और बैंक ईएमआई को सलेक्ट करें
- अमाउंट और रीपेमेंट की अवधि को सलेक्ट करें
- पीओएस मशीन जब कार्ड को वेरिफाई कर ले तो पिन नंबर डालें और ओके को प्रेस करें
- ट्रांजेक्शन पूरा होते ही लोन अमाउंट बुक हो जाएगा
- पीओएस मशीन से एक रसीद निकलेगी जिस पर टर्म और कंडीशन की जानकारी होगी. इस रसीद पर ग्राहक को दस्तखत करना होता है
ऑनलाइन खरीदारी पर कैसे लें EMI
- बैंक में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उसकी मदद से अमेजॉन या फ्लिपकार्ट की साइट पर लॉगिन हो जाएं
- जिस ब्रांड का सामान चाहिए उसे सलेक्ट करें और पेमेंट पर जाएं
- अब ईजी ईएमआई का ऑप्शन चुनें. इसके लिए आपको कई तरह के विकल्प वहां दिखेंगे. उसमें SBI को सलेक्ट करना है
- यहां अमाउंट अपने आप दिख जाएगा क्योंकि यह ऑटो फेच्ड होता है. अब ईएमआई की अवधि एंटर करें और प्रोसीड का बटन दबा दें
- आपको एसबीआई का लॉगिन पेज दिखेगा. यहां इंटरनेट बैंकिंग या डेबिड कार्ड की जानकारी दर्ज करें
- लोन बुक हो जाएगा और आपको टर्म एंड कंडीशन दिखने लगेगा. आप इसे स्वीकार करें और आपकी ईएमआई बुक हो जाएगी
कितना मिलता है लोन
एसबीआई डेबिट कार्ड से शॉपिंग पर ग्राहक को 8000 रुपये से 1 लाख तक का लोन मिल सकता है. अभी यह दर 14.70 परसेंट के हिसाब से लागू है.
लोन की अवधि- ग्राहक 6 महीने, 9 महीने, 12 महीने और 18 महीने के लिए डेबिट कार्ड पर लोन ले सकता है.
पात्रता- इसके लिए ग्राहक को पहले पात्रता चेक करनी होगी कि वह डेबिट कार्ड पर लोन के लिए अप्लाई करने योग्य है या नहीं. इसके लिए ग्राहक को बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 पर DCEMI लिखकर मैसेज भेजना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक https://bank.sbi/web/personal-banking/e-commerce-loan पर विजिट कर सकता है.
[metaslider id="347522"]