जांजगीर-चांपा ,04 सितंबर (वेदांत समाचार)। कृषि विज्ञान केन्द्र, जांजगीर-चाम्पा में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जिले के कृषकों को जल की उपयोगिता एवं महत्ता के प्रति जागरूक करने एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक राजीव दीक्षित ने कृषकों को संबोधित करते हुए किसानों से अपील कर कहा कि जल का समुचित उपयोग करने कम जलमांग वाली फसलों जैसे दलहन एवं तिलहन की खेती को आने वाली रबी में अपनाएं। वैज्ञानिक शशिकांत सूर्यवंशी ने कृषकों को ग्रामों में सोखता गड्ढों का निर्माण कर, गांव के छोटे छोटे जलस़्त्रोतों जैसे डबरी, छोटे-छोटे चेक डेमों में जलसंग्रहण करने संबंधी जानकारी दी। श्री रंजीत मोदी ने कृषकों को आवास निर्माण में जलसंग्रहण संरचना निर्माण कर जल उपयोगिता की जानकारी दी। चंन्द्रशेखर खरे ने नहाने, धोने, दाड़ी बनाने, बर्तन तथा कपडे धोने व मवेशियों को नहलाने हेतु विवेकपूर्ण तरीके से जल का उपयोग करने के साथ ही सामुदायिक हेंडपंपों, नलों को चालू स्थिति में रहने पर , नलों को बंद करने, खराब टोटियों को बदलने की अपील की।
[metaslider id="347522"]