रायपुर। ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री वाले फ़ार्मुले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में फिर से सवाल किया गया है। इस दौरान सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में कांग्रेस की 70 विधायक है, लेकिन आने वाले समय में विधायकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। हालाँकि टीएस सिंहदेव ने यह साफ़ नहीं किया है कि वे अगले चुनाव की बात कर रहे हैं या फिर किसी दल के विधायक का कांग्रेस मे हाल फ़िलहाल शामिल होने का।
ढाई-ढाई साल फ़ार्मुले पर उन्होंने पुराने बयान को दोहराया है। उन्होंने कहा है कि उनके शुभचिंतकों ने उन्हें सचेत रहने के लिए कहा है। इसलिए वे इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देंगे। टीएस सिंहदेव के विधायकों में बढ़ोतरी होने वाले बयान से चर्चा इस बात की है कि कहीं भाजपा के कुछ विधायक कांग्रेस के सम्पर्क में तो नहीं है। वहीं दूसरी ओर क़यास यह भी लगाए जा रहे हैं कि पिछले हफ़्ते सोनिया गांधी से मुलाक़ात करने वाली रेणु जोगी की पार्टी कांग्रेस में विलय करने जा रही है। हालाँकि जोगी कांग्रेस ने कांग्रेस में विलय होने की खबर का पहले ही खंडन किया है। ऐसे में देखना होगा टीएस सिंहदेव विधायकों की संख्या बढ़ाने के लिए किसके भरोसे दम भर रहे हैं।
[metaslider id="347522"]