रायपुर,02 सितम्बर 2021,राज्य शासन द्वारा प्राकृतिक आपदा में सूरजपुर जिले अंतर्गत मृत पांच व्यक्तियों के निकटतम परिजनों को चार-चार लाख रूपए के मान से कुल 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई। सूरजपुर कलेक्टर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत पीड़ित परिजनों के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
इनमें तहसील प्रतापपुर के ग्राम बैकोना निवासी रामप्रसाद की मृत्यु सांप काटने से होने पर उनकी पत्नि मूल्की को, ग्राम गोटगवां निवासी रामरतन की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नि मुन्नी बाई को, ग्राम बैकोना निवासी अमिता की मृत्यु डबरी नाला के पानी डूबने से उनके पिता भोला राम को, ग्राम दुलदुली निवासी बासदेव की मृत्यु सांप काटने से उनकी पत्नि अनार को और राधिका दास ग्राम फेकू दफाई गोदरीपारा चिरमिरी, मूल निवासी ग्राम बकालो तहसील प्रेमनगर जिला सूरजपुर की मृत्यु जहरीले सर्प के काटने से मृत्यु होने पर मृतिका की माता श्रीमती पार्वती दास को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
[metaslider id="347522"]