बलरामपुर : जिले के वाड्रफनगर फोरेस्ट रेंज के सर्किल पनसारा बीट कैलासपुर में किसान साध राम के बाड़ी में लगे मक्का के खेत में एक नर हाथी की मौत हो गई है जिसकी उम्र लगभग तेरह वर्ष बताई जा रही है 11 हाथियों का दल कैलासपुर जंगल मे भ्रमण कर रहा था हाथियों का दल भ्रमण करते करते जंगल किनारे साध राम के बाड़ी मे लगा मक्का खाने चले गए दस हाथियो का दल मक्का बाड़ी से निकल कर जंगल में चला गया लेकिन इसी दल का एक तेरह वर्षीय हाथी रह गया जब सुबह साध राम ने मृत हाथी को देखा तो इसकी सुचना रोजगार सहायक जसमनी को दी जसमनी द्वारा वन अमला को इसकी जानकारी गई जिसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा।
4 महिने के हाथी के बच्चे कि हुई थी मौत, सप्ताह भर में दो हाथियों की मौत।
26-27 अगस्त के दरम्यान मानपुर सर्किल के मानिकपुर के कक्ष क्रमांक RF 759 में नाला के पास 4 महिने उम्र के हाथी के बच्चे का शव मिला था आपको बता दें कि कुछ दिनों से इस क्षेत्र में 12 हाथियों का दल विचरण कर रहा है जिसमें 5 मादा 4 नर और 3 बच्चे शामिल थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हो सकता है मौत के कारणों का खुलासा।
जानकारी मिलते ही मौके पर मुख्य वन संरक्षक सरगुजा अनुराग श्रीवास्तव,डां. मेचिदो मुख्य सरक्षक वन प्राणी सरगुजा ,वन मण्डलाधिकारी लक्ष्मण सिंह पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से भी इस विषय पर चर्चा कि उन्हें वन्य प्राणियों से दूर रहने समझाइश दी। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने कि संभावना है।
[metaslider id="347522"]