बेमेतरा । पर्याप्त वर्षा के अभाव में विगत 20 वर्षो से झिपनिया जलाशय में जलभराव पूर्ण क्षमता से नही हो पा रहा था और साथ ही साथ झिपनिया जलाशय के कैचमेंट एरिया में कबीरधाम जिले में झाडूटोला बांध निर्माण होने के कारण जलाशय में जलभराव नही हो पा रहा था। जिले के साजा विकासखण्ड के अन्तर्गत झिपनिया बांध की ऊंचाई बढ़ाने एवं कर्रा नदी में स्टापडेम से फीडर नहर का रिमाडलिंग कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति लागत 756.29 लाख वर्ष 2019-20 में प्राप्त हुआ
एवं तत्काल निविदा की कार्यवाही कर वर्ष 2020-21 में कार्य प्रारंभ कर 01 वर्ष में कार्य पूर्ण कर लिया गया। योजना की पूर्व में रूपांकित सिंचाई क्षमता 600 हें. से बढ़ाकर 2872 हें. किया गया है। इस प्रकार 2272 हें. अतिरिक्त सिंचाई सुविधा प्रदान किया जा सकेगा एवं इसके अतिरिक्त ठेलका व्यपवर्तन को भी 320 हें. की सिंचाई सुविधा निर्मित कर ली गई है। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ रही है एवं कृषक ग्राम चिल्फी, भेण्डरवानी, बेलगांव, करमतरा, संबलपुर, रमपुरा, सोमईकला, सोमईखुर्द, भरदा, बरगड़ा, अमलीडीह, गगरिया, खमरिया, गहिरा, नवागांव, पड़कीटोला, केंवतरा, मोहतरा, जांता, साजा, तेन्दुभाठा, बेलतरा, ठेलका, कजरा में सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
[metaslider id="347522"]