ग्राम पंचायत एतमानगर के ग्रामीण व पंचों ने सरपंच और सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पेयजल समस्या निवारण के नाम पर बिना काम कराए राशि आहरण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कलेक्टर से की है। एतमा नगर के ग्रामीण और पंचों के साथ कलेक्टोरेट पहंची उपसरपंच वीणारानी देवांगन ने बताया कि ग्राम विकास
कोरबा 2 सितंबर (वेदांत समाचार )। ग्राम पंचायत एतमानगर के ग्रामीण व पंचों ने सरपंच और सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पेयजल समस्या निवारण के नाम पर बिना काम कराए राशि आहरण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कलेक्टर से की है।
एतमा नगर के ग्रामीण और पंचों के साथ कलेक्टोरेट पहंची उपसरपंच वीणारानी देवांगन ने बताया कि ग्राम विकास के लिए मिलने वाली चौदहवें वित्त और मूलभूत की राशि को सरपंच और सचिव ने पेयजल आपूर्ति समस्या निराकरण नाम पर फर्जी तरीके से आहरित कर लिया है। इस बात की जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत में ग्रामसभा आयोजित कर सचिव और सरपंच से राशि खर्च जानकारी मांगी गई। इस सचिव ने दो दिन का समय मांगा। सप्ताह भर का समय बीत जाने के बाद भी कोई जानकारी नहीं दी। उपसरपंच ने बताया कि आनकारी नहीं दिए जाने पर इसकी शिकायत पोड़ी एसडीएम और जनपद कार्यालय में की गई।
सरपंच ने शिकायत वापस लेने की बात कही। उपसरपंच देवांगन ने बताया कि मैने समझौता स्वीकार नहीं किया। इसके बाद सरपंच द्वारा मेरे और परिवार के खिलाफ एससीएसटी एक्ट तह तहत थाने में झूठी शिकायत की है। उपस्थित ग्रामीण व पंचों ने भी बताया कि गांव में विकास कार्य के लिए राशि आहरण के नाम पर बंदरबाट की गई है। उपसरंपच व ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की मामले की जांच कराने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शिकायत करने वालों में उपसरपंच सहित ग्रामीण व पंचों में शांतिबाई, टिकैतिन, उमेश कुमार, शकुंतला साहू, श्यामफूल, सविता, गनतपत, छतरपाल, मानमती, रामायण अमृता, गनेशी बाई आदि शामिल थे।
[metaslider id="347522"]