ऑनलाइन के इस दौर में अब अधिकतर काम घर बैठे फोन के जरिए हो रहे हैं. बैंकिंग व्यवस्था में अकाउंट खोलने से लेकर पैसे ट्रांसफर करने तक सभी काम घर बैठे किए जा सकते हैं और सरकारी डॉक्यूमेंट्स बनवाने से लेकर उनमें बदलाव भी घर से हो सकते हैं. अब सरकार ने इस ऑनलाइन व्यवस्था में एक और कदम बढ़ा लिया है. दरअसल, सिम केवाईसी के लिए सिम प्रोवाइडर के स्टोर पर जाना पड़ता था और केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होता था, लेकिन अब ये काम भी आप घर पर ही कर सकेंगे.
घर बैठे सेल्फ केवाईसी करवाने के लिए भारत सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. ऐसे में अगर आप नया सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं होगी और आप खुद ही अपने सिम की केवाईसी कर सकेंगे. ऐसे में जानते हैं क्या है सरकार का नया प्लान और किस तरह से यह सेल्फ केवाईसी करनी होगी. जानते हैं इससे जुड़ी हर एक बात…
क्या है नया अपडेट?
जब आपको सिम खरीदनी होती है तो आपको स्टोर पर जाकर इसकी केवाईसी करवानी पड़ती है. लेकिन, अब खुद ही अपने सिम की केवाईसी कर सकेंगे और आपको स्टोर जाने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, अब घर पर ही सिम डिलिवर हो जाएगी और उसके बाद आप खुद ही सिम की केवाईसी कर सकेंगे. इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन ने सेल्फ केवाईसी के लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं. सरकार की ओर से निजी और आउटस्टेशन कैटेगरी ग्राहकों के नए कनेक्शन को लेकर ये नियम जारी किए हैं.
क्या होती है सेल्फ केवाईसी?
केवाईसी KYC का मतलब होता है ‘नो योर कस्टमर’. यानी कि अपने ग्राहक को जानो. इसका मतलब हुआ कि कोई भी बैंक या संस्थाएं अपने ग्राहकों को जान लेना चाहती हैं. जानने के लिए ग्राहकों से कुछ दस्तावेज मांगे जाते हैं, जिन्हें केवाईसी डॉक्यूमेंट्स कहते हैं. बैंक में भी जब आप अपने डॉक्यूमेंट जमा करते हैं तो इसे केवाईसी कहा जाता है. वैसे तो ये काम संस्था या बैंक में जाकर करना होता है, लेकिन अगर आप खुद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कागज अपलोड करके अपनी केवाईसी कर लेते हैं तो इसे सेल्फ केवाईसी कहते हैं. ये वेबसाइट या ऐप्लीकेशन के जरिए की जा सकती है.
सिम के लिए कैसे करनी होगी सेल्फ केवाईसी?
मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इसके लिए सबसे पहले सिम प्रोवाइडर की ऐप्लीकेशन फोन में डाउनलोड करनी होगी. इसके बाद अपने फोन से रजिस्टर करना होगा और एक अलटर्नेट नंबर भी देना होगा, जो आपके जानकार का भी हो सकता है. इसके बाद आपको ओटीपी भेजा जाएगा. साथ ही अलटर्नेट नंबर भारत का ही होना चाहिए. इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा और इसमें सेल्फ केवाईसी का ऑप्शन होगा, जिसमें मांगी गई जानकारी भरकर प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
[metaslider id="347522"]