छात्र एकता मंच ने घेरा यूनिवर्सिटी, ज्ञापन की छायाप्रति फाड़ जताया विरोध

अंबिकापुर 28 अगस्त (वेदांत समाचार)। छात्र एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का घेराव कर विवि प्रांगण में नारेबाजी की और ज्ञापन की छायाप्रति को फाड़कर विरोध जताया। विश्वविद्यालय का घेराव करने के बाद छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा। छात्र एकता मंच के प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया था। इसके बाद छात्र विवि की बाउंड्री और गेट पर चढ़कर नारेबाजी करते नजर आए।

छात्र एकता मंच के अध्यक्ष यश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी कक्षाओं की परीक्षाएं आनलाइन ली गई हैं। आनलाइन परीक्षाओं में प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका छपाई का खर्च, परीक्षा में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों एवं उड़नदस्ता टीम की फीस बच रही है। इन सबको छोड़ दिया जाए तो सिर्फ प्रश्न पत्र सेट करने, पुस्तिका मूल्यांकन, अंकसूची एवं प्रमाण पत्र की छपाई का खर्च आया है। इसके बाद भी छात्रों को परीक्षा शुल्क में कोई छूट नहीं दी गई है।

सभी छात्रों को परीक्षा की संपूर्ण सामग्री स्वयं खरीदनी पड़ी, जिसका अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ा। पूर्व में छात्र एकता मंच ने पत्र, मौखिक एवं विश्वविद्यालय प्रांगण में प्रदर्शन करके मांग शुल्क को 50 प्रतिशत कम करके छात्रों को वापस करने की मांग की थी, जिस पर विवि के कुलसचिव विनोद एक्का ने परीक्षा शुल्क वापसी को लेकर कार्यपरिषद की बैठक में सहमति जताई और कहा था कि सभी छात्रों का शुल्क वापस होगा। सभी परीक्षाएं संपन्न होने के बाद भी छात्रों को उनका शुल्क वापस नहीं किया गया। इस स्थिति में वे स्वयं को छला महसूस कर रहे हैं। छात्रों ने मांगें पूरी न होने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]