गोरखपुर को मिलेंगी दो विश्वविद्यालयों की सौगात, राष्ट्रपति जनसभा को करेंगे संबोधित

0 राष्ट्रपति रखेंगे आयुष विवि की आधारशिला, गोरखनाथ विवि का करेंगे लोकार्पण

गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर को आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दो-दो उपहार देने वाले हैं। चार साल के भीतर दूसरी बार गोरखपुर आ रहे राष्ट्रपति कोविंद आयुष विश्वविद्यालय के साथ ही गोरखनाथ विश्वविद्यालय की भी सौगात देंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। राष्ट्रपति आज सुबह 10.40 बजे सेना के वायुयान से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वायुसेना के हेलीकाप्टर से 11.10 बजे भटहट के पिपरी जाएंगे जहां वह प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे।

राष्ट्रपति वहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। करीब एक घंटे के बाद वह, हेलीकाप्टर से महायोगी गुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय जाएंगे। दोपहर 12.15 बजे उनका हेलीकाप्टर विश्वविद्यालय परिसर में लैंड करेगा। दोपहर 12.25 बजे से 1.10 बजे तक वह विश्वविद्यालय के लोकार्पण के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब दो घंटे का समय सुरक्षित है।

इस दौरान राष्ट्रपति जिले के कुछ जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और उद्यमियों से मुलाकात करने के साथ ही भोजन भी वहीं करेंगे।  दोपहर बाद 3.15 बजे राष्ट्रपति लखनऊ प्रस्थान कर जाएंगे। उधर राष्ट्रपति के आगमन को लेकर  शुक्रवार को पूरे दिन गोरखपुर एयरपोर्ट से लेकर दोनों कार्यक्रम स्थल पर तैयरियां चलती रहीं जिसे देर शाम को अंतिम रुप दिया जा सका।

कमिश्नर रवि कुमार एनजी, एडीजी अखिल कुमार, डीएम विजय किरन आनंद, डीआईजी ले. रविंद्र गौड़ समेत प्रशासन एवं पुलिस के सभी आला अफसर कार्यक्रम स्थल पर जमे रहकर तैयारियां पूरी कराई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इससे पहले दिसंबर 2018 में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह में आए थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]