दुर्ग. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway Station) पर पुलिस (Police) ने छापामारी कर 7 लोगों को थाने ले आई. लड़कियों को रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर कलकत्ता ले जाने की तैयारी एक ठग कर रहा था. इसी ठग को लड़कियों के साथ थाने लाया गया. मामले में दुर्ग की मोहन नगर पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि लड़कियों से पूछताछ के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस को एक गुप्त सूचना प्रापत हुई थी कि दुर्ग रेलवे स्टेशन से मानव तस्करी की जा रही है.
इस सूचना पर पुलिस ने दुर्ग रेल्वे स्टेशन में दबिश दी और मौके पर से कुल 7 लोगों को थाने ले आई और उनसे पूछताछ की गई. मामले में उत्तम चंद खांडेकर निवासी गोंदिया के खिलाफ धारा 420 का अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने दुर्ग की एक युवती को अपने झांसे में लिया था और उससे नगदी रकम भी ले ली थी.
जांच में जुटी पुलिस
दुर्ग सीएसपी कौशलेन्द्र पटेल ने बताया कि आरोपी लड़कियों न सिर्फ पहले पैसा ले चुका है. बल्कि नौकरी लगने के बाद पहला वेतन भी उसे देने की शर्त रखी थी. लड़कियां भी इसके लिए राजी थी. इधर दूसरी ओर भारतीय जनता युवा मोर्चा के लोगों को यह भनक लग गई थी कि एक व्यक्ति द्वारा दुर्ग की 2 युवतियों को कलकत्ता नौकरी दिलाने के नाम पर ले जाया जा रहा है. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी और उसके बाद यह ऑपरेशन किया गया. युवा मोर्चा को यह शक था कि यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है.
[metaslider id="347522"]