भूपेश सरकार को परोसी थाली मिली, लेकिन वह उसे भी खा नहीं पा रही और बगरा रही है : बृजमोहन

0 महापौर की एकला चलो की नीति व मनमानी से शहर में अव्यवस्था का आलम : मीनल

0 रायपुर-बिरगांव निगम में व्याप्त समस्याओं को लेकर भाजपा ने किया ज़ोन कार्यालयों का घेराव

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ने रायपुर व बिरगांव नगर निगम में व्याप्त समस्याओं को लेकर आज 10 जोन और बीरगांव नगर निगम सहित 11 स्थानों पर घेराव किया।

पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार को परोसी हुई थाली मिली है । परंतु वह उसे भी खा नहीं पा रही और बगरा रही है। हमारे शासनकाल में आबंटित या पूरी हो चुकी योजनाएं चाहे वह अंतर राज्ययीय बस स्टैंड हो, मल्टीलेवल पार्किंग हो या अन्य योजनाएं हो उसका आधे अधूरे व्यवस्था के साथ उद्घाटन तो कर देती है पर अव्यवस्था के कारण जनता को उसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। पूरे शहर में सफाई व स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा चुकी है जिसका भुगतान कोरोना के बाद डेंगू के रूप में शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

भाजपा शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि यह सरकार हमारे आवेदन और निवेदन पर ही जनता को होने वाली असुविधा को देखते हुए अपने किए वादे पूरे कर देवे । संपत्ति कर आधा करना, पट्टा वितरण, हर घर स्वच्छ जल यह पाना जनता का हक है और इसे इस सरकार को पूरा करना होगा। आज सभी 10 जोन व बिरगांव में सरकार के विरोध में जनता एकजुट होकर बता रही है कि वह इस सरकार से त्रस्त है। और यदि शीघ्र सभी मांगें नहीं मानी गयी तो इस सरकार को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।

निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि महापौर की एकला चलो की नीति व मनमानी से शहर में अव्यवस्था का आलम है। वे शहर के किसी भी मामले में ना तो विपक्ष को विश्वास में लेकर चलते हैं ना उनके सुझाव को अमल में लाते हैं। उनकी इस हठ धर्मिता व अनुभव हीनता के कारण शहर का विकास सहीं दिशा में नहीं हो पा रहा है।

भाजपा ने ज्ञापन में गरीब वर्ग को पक्के मकान , बीएसयूपी व ईडब्ल्यूएस मकानों के आबंटन में हुए भारी भ्रष्टाचार, सर्व वृद्धा व विधवा पेंशन, पट्टा वितरण, प्रत्येक घरों में स्वच्छ जल, स्वास्थ्य व्यवस्था, कचरा मुक्त शहर, सफाई कर्मचारी उपस्थित में हो रही भारी भ्रष्टाचार, स्मार्ट सिटी के पैसे का दुरुपयोग, शहरी क्षेत्र में गोबर खरीदी बंद, प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य सड़क, बिजली, पानी आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर बिरगांव व रायपुर निगम कमिश्नर के नाम सभी 10 जोन कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।

जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल में बताया कि मुख्य रुप से जिला प्रभारी खूबचंद पारख ने बीरगांव में, पूर्व विधायक नंदे साहू ने जोन क्रमांक 10 में, जिला महामंत्री ओंकार बैस ने जोन क्रमांक 7में , महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ने जोन क्रमांक 4 में, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने जोन क्रमांक 5 में,बीरगांव नगर निगम में श्रीमती अम्बिका यदु , व जोन क्रमांक-01में श्रीमती चन्नी वर्मा , विनोद अग्रवाल , जोन क्रमांक-02 में सूर्यकांत राठौर ,जोन क्रमांक-03 में छगनलाल मूंदड़ा , संजय श्रीवास्तव , प्रमोद साहू ,जोन 4 में मनोज वर्मा, जोन क्रमांक-05 मृत्युंजय दुबे,जोन क्रमांक 06 सुभाष तिवारी , मोहन एंटी ,जोन क्रमांक-07,प्रफुल्ल विश्वकर्मा ,जोन क्रमांक-08 अशोक पांडये, लोकेश कावड़िया ,जोनक्रमांक-09, सच्चीदानंद उपासने जी,श्रीमती सीमा साहू ,जोन क्रमांक-10 गोविंदा गुप्ता के साथ प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय,जयंती पटेल,सत्यम दुबा, बजरंग खंडेलवाल, आशु चंद्रवंशी, श्यामा चक्रवर्ती, अमरजीत छाबड़ा, ललित जैसिंघ, रमेश मिर्घनी, जिला मंत्री खेम सेन, अकबर अली, गोपी साहू,राजीव मिश्रा, हरीश ठाकुर,राजीव चक्रवर्ती,राजेश पांडेय, रोहित साहू, राहुल राव,अर्पित सूर्यवंशी, श्रीमती मनीषा चंद्राकर , सावित्री जगत,किशोर महानंद,संजुनारायन ठाकुर, अमित मैसेरी,सचिन मेघानी,तुषार चोपड़ा,संजय तिवारी ,ज्ञानचंद चौधरी, दीना डोंगरे , वंदना राठौर , मीडिया प्रभारी राहुल राय,उत्कर्ष त्रिवेदी,मडल अध्यक्ष अनिल सोनकर,गोरेलाल नायक, अनूप खेलकर, हंसराज विश्वकर्मा, सालिक सिंह ठाकुर, अभिषेक तिवारी, महेश शर्मा, प्रवीण कुमार देवड़ा, मुकेश पंजवानी, भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, बी.निवास राव, होरीलाल देवांगन, जीतेन्द्र धुरंदर, ओमप्रकाश साहू, रविन्द्र सिंह ठाकुर, मोर्चा पदाधिकारीगण बजरंग ध्रुव, महादेव नायक, जसपाल सिंग रंधावा, गज्जू साहू, अमित शुक्ला, सचिन सिंघल, पुष्पेन्द्र उपाध्याय, राजेश गुप्ता, राजेश देवांगन, नीलम सिंह, पहलाद जलक्षत्री ,श्रीमती स्वप्निल मिश्रा,भूपेंद्र डागा सहित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पार्षद गण, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व संयोजक के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व आम नागरिकों ने में भाग लिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]