बिलासपुर 25 अगस्त । सरकन्डा पुलिस ने परिवार के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर पिता का फर्जी हस्ताक्षर कर मकान हथियाने का आरोप है। आईपीसी की धारा 420 का अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है।
सरकन्डा थानेदार ने बताया कि 27 जुलाई 2021 को प्रार्थी अतुल कुमार स्वर्णकार ने लिखित शिकायत में बताया कि उसका भाई रविकांत ने पिता का फर्जी हस्ताक्षर कर पैत्रिक मकान को हथिया लिया है। अतुल स्वर्णकार ने पुलिस को बताया कि वह मोपका में रहते हैं। भाई ने चंदन आवास सरकन्डा स्थित पैत्रिक आवास को कागजों में धोखाधड़ी कर अपना बता रहा है।
शिकायत के बाद मामले की जांच पड़ताल की गयी। जांच पड़ताल के दौरान दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ का आरोपी सही पाया गया। रविकांत स्वर्णकार ने अपने पिता का फर्जी हस्ताक्षर कर मकान को हथियाने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 का अपराध दर्ज किया। एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी लगातार फरार चल रहा था।
थानेदार परिवेश ने बताया कि 25 अगस्त 2021 को मुखबीर की सूचना पर भिलाई स्थित आरोपी के मकान में दबिश दी गयी। आरोपी को हिरासत में सरकन्डा थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल किया। सबूत के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल कराया गया है।
[metaslider id="347522"]