प्लांट में अवैध रूप से खपाने ले जाया जा रहा 28 टन कबाड़ ट्रक समेत जप्त

रायगढ़ 25 अगस्त (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर पूंजीपथरा पुलिस कबाड़ के अवैध परिवहन पर लगातार कार्रवाही कर रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 25/08/2021 को थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा “अपना ढाबा” तराईमाल के पास मेन रोड पर नाकेबंदी कर ट्रक क्रमांक सीजी 06 जीएन 9274 को पकड़ा गया, वाहन के डाला में वाहनों एवं मशीनरी के पार्ट्स, राड, एंगल आदि अवैध कबाड़ लोड़ था।

आज दोपहर टीआई कृष्णकांत सिंह को सूचना मिली कि रायगढ़ की ओर से पूंजीपथरा जिंदल पार्क की ओर जाने के लिये ट्रक में लोड होकर कबाड़ ले लाया जा रहा है । मुखबिर सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर ट्रक को पकड़ा गया । पूछताछ में पुलिस को वाहन का चालक शिवनाथ कैवर्त वाहन में लोड कबाड़ के संबंध में कोई कागजात नहीं होना बताया जिस पर कबाड़ चोरी के संदेह पर अग्रिम कार्रवाई करते हुये ट्रक का धर्मकांटा में वजन कराया गया, ट्रक में 28 टन कबाड़ कीमती ₹7,20,000 होना पाया गया । ट्रक के चालक शिवनाथ कैवर्त पिता बुद्धसेन कैवर्त उम्र 29 साल निवासी हटबा थाना बहरी जिला सीधी (मध्यप्रदेश) के विरूद्ध थाना पूंजीपथरा में धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]