रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 23 अगस्त को पुणे में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (ASI) में रक्षा सेवाओं की तरफ ओलिंपिक में भाग लेने वालों की सम्मानित करेंगे. रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले भाला सूबेदार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) समेत TokyoOlympics में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी सशस्त्र बलों के कर्मियों के इस मौके पर मौजूद रहने की संभावना है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपनी यात्रा के दौरान सेना खेल संस्थान (ASI) के नए खिलाड़ियों और सैनिकों के साथ भी बातचीत करेंगे, जिसमें उनके साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज एम नरवणे भी शामिल होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसी दिन सेना के एक सुविधा केंद्र का नाम ओलंपिक भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के नाम पर रख सकते हैं.
नीरज चोपड़ा के नाम पर हो सकता स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट का नाम
ऐसी संभावना है कि आर्मी स्पेार्ट्स इंस्टीट्यूट की यात्रा के दौरान सिंह परिसर में स्टेडियम का नाम ‘नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट’ रख सकते हैं. सेना में नायक सूबेदार चोपड़ा ने हाल में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और उन्होंने इसी एएसआई में प्रशिक्षण प्राप्त किया था.
खिलाड़ियों और सैनिकों को संबोधित करेंगे
एएसआई की यात्रा के दौरान सिंह सशस्त्र बलों से जुड़े 16 ओलंपियन का अभिनंदन करेंगे तथा इस प्रतिष्ठित संस्थान में सैनिकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे. डीआईएटी में सिंह संस्थान की महासभा की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, एमटेक एवं पीएचडी के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे एवं परिसर में एक नये भवन का उद्घाटन करेंगे.
[metaslider id="347522"]