एक्ट्रेस श्रीदेवी ने इंटरव्यू के दौरान खुलकर ये बात स्वीकार की थी कि उन्होंने जो प्लान बनाया था, वह काफी गलत था।
‘मैं गलत थी’ इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी ने मानी थी अपनी गलती, बात ऐसी जो हर महिला के लिए जानना है जरूर
श्रीदेवी भले ही इस दुनिया से रुखसत हो चुकी हैं, लेकिन उनकी फिल्मों से लेकर निजी जीवन की चर्चा किसी न किसी रूप में चलती ही रहती है। वह जहां अपने जमाने की सुपरस्टार थीं, तो वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं थी। श्रीदेवी की अपनी दोनों बेटियों में जान बसती थी। वह उन्हें लेकर प्रटेक्टिव थीं और उनके लिए बेस्ट लाइफ चाहती थीं। हालांकि, बेटियों को लेकर एक फैसले पर उन्होंने माना था कि वह गलत थीं। ये बात ऐसी थी, जिसे शायद हर पैरंट को जानना जरूरी है। (सभी तस्वीरें:ET और इंडियाटाइम्स)
अपनी जिंदगी से हटकर चाहती थीं बेटियों की लाइफ
श्रीदेवी ने जो स्टारडम इंजॉय किया, वो कम ही हीरोइन्स के हिस्से आया। इस अदाकारा को यंग ऐज से लेकर बाद तक ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला। छोटी सी उम्र में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कदम रखने वाली श्रीदेवी का ज्यादातर जीवन फिल्म के शेड्यूल में ही बीता करता था। ऐसे में वह चाहती थीं कि उनकी बेटियों का जीवन उनसे अलग हो।
जब इंटरव्यू में कहा ‘मैं गलत थी’
प्रिंट को दिए इंटरव्यू में श्रीदेवी ने बताया था कि पहले वह चाहती थीं कि उनकी बेटियां सही उम्र में शादी कर परिवार संग सेटल हो जाएं। इसके लिए उन्होंने पूरी प्लानिंग भी कर रखी थी, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनकी ये सोच गलत थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें बाद में समझ आया कि सेटल होने से पहले वह अपनी बेटियों को खुद के पैरों पर खड़े होते और अपने दम पर करियर बनाते देखना चाहती हैं।
आत्मनिर्भर होना जरूरी
श्रीदेवी ने इंटरव्यू के दौरान जो बात कही, उससे सभी महिलाओं को सीख लेना चाहिए। आप भले ही शादी करके सेटल होने का सपना देखें लेकिन हर महिला को आत्मनिर्भर होना आना ही चाहिए। महिला जब आर्थिक व अन्य रूप से इंडिपेंडेंट होती है, तो वह जीवन में आने वाली मुश्किलों का ज्यादा आत्मविश्वास और हिम्मत के साथ मुकाबला कर पाती है।
अप्रत्याशित होता है जीवन
महिलाओं को इस चीज को लेकर दिल से ज्यादा दिमाग से सोचने की जरूरत है। जीवन बेहद अप्रत्याशित होता है। आपको नहीं पता कि कब कौन सी मुसीबत आपके सामने आ जाए। घर के इकलौते कमाने वाले व्यक्ति के अचानक गुजर जाने, घरेलू हिंसा की स्थिति में फंसने, पति के साथ छोड़ने या आर्थिक तंगी आने जैसे हालात कभी भी किसी भी महिला की जिंदगी में आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में कमाने और सेटल्ड करियर वाली महिला ज्यादा बेहतर तरीके से चीजों को संभाल पाती है।
समझौतों से बचना
महिलाओं को अक्सर गलत तरह के समझौते से गुजरने पर मजबूर किया जाता है। खासतौर से तब जब वह किसी मुसीबत में हों, उन्हें कोई जरूरत हो या फिर वह आर्थिक रूप से सक्षम न हों। वहीं अगर महिला कमाती है और आत्मनिर्भर है, तो वह इन चीजों से खुद को बचाते हुए सम्मान के साथ जीवन जी सकती है। इसलिए शादी की प्लानिंग तो करें, लेकिन उसके साथ-साथ खुद को भी इंडिपेंडेंट बनाने में कोई कसर न छोड़ें।
[metaslider id="347522"]