आज के आधुनिकता के समय में और कोरोना महामारी को देखते हुए बधाईयों का सिलसिला अब इस्टेंट मैसेजिंग एप्प तक सीमित रह गया है। इसमें व्हाट्सएप्प सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। रक्षाबंधन त्योहार के समय एक दूसरे को विश करने का ये सिलसिला चैटिंग के द्वारा जारी है। ऐसे में व्हाट्सएप्प उन भाई-बहनों के लिए काफी सुविधाजनक बना हुआ है जो दूर-दराज से एक दूसरे को विश कर रहे हैं एवं चैटिंग के माध्यम से बात कर रहे हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो अपने भाई-बहन से नहीं मिल पा रहे तो आप व्हाट्सएप्प के एक खास फीचर्स से अपने भाई-बहन या दोस्तों को स्टीकर्स और GIF भेज कर उन्हें विश कर सकते हैं एंव उनको स्पेशल फील करवा सकते हैं।
व्हाट्सएप्प के माध्यम से आप दूर-दराज बैठे भाई और बहन को बेहतरीन रक्षा बंधन स्टीकर्स भेजने के लिए थर्ड पार्टी पैक को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने लिए फेवरेट राखी स्टीकर्स डाउनलोड कर सकते हैं। ‘Raksha Bandhan WhatsApp stickers’ या ‘Rakhi 2021 WhatsApp stickers’ लिख कर सर्च करना होगा। लेकिन अगर iOS की बात करें तो इसके लिए थर्ड पार्टी एप्प मौजूद नहीं इसलिए ये लोग सीधे Sticker.ly का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस समझते हैं..
- सबसे पहले अपनी पसंद के अनुसार स्टीकर पैक का चुनाव करें और फिर उसे फोन में इंस्टाॅल करें।
- इंस्टाॅल होने के बाद इसे खोलें और ‘Open Stickers packs’ ऑप्शन पर टैप करें।
- अब आपके सामने रक्षाबंधन स्टीकर पैक की लिस्ट दिखेगी और आप पसंद का स्टीकर सेलेक्ट कर लें।
- स्टीकर पैक के दाहिने ओर दिए ‘Plus’ आइकन पर टैप करें। ऐसा करने से ये स्टीकर पैक आपके व्हाट्सएप्प से जुड जाएगा।
- अब आपके पास कई विकल्प दिखेंगे कि आप इन स्टीकर्स को कहां-कहां जोड़ सकते हैं।
- अब एड ऑप्शन पर क्लिक कर सिलेक्शन को कन्फर्म करें ऐसा करने के बाद ये सभी स्टीकर व्हाट्सएप्प में मिल जाएंगे।
व्हाट्सएप्प GIF भेजने का तरीका
- सबसे पहले आप उस व्यक्ति की चैट में जाएं जिसे आप GIF भेजना चाहते हैं।
- चैट बार में दाहिने ओर दिए स्टीकर आइकन पर टैप करें और फिर GIF ऑप्शन में जाएं।
- अब सर्च ऑप्शन पर टैप करें फिर सर्च बार में रक्षाबंधन या राखी को सर्च करें।
- इसके बाद आप अपने पसंद के GIF को सिलेक्ट करें और भेज दें।
आप भी बना सकते हैं स्टीकर
ऊपर बतायी जानकारी के अनुसार आप प्ले स्टोर से स्टीकर डाउनलोड कर उसे भेज सकते हैं। लेकिन आप खुद से भी स्टीकर बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक स्टीकर मेकर ऐप डाउनलोड करना होगा। अब Create a new sticker pack पर क्लिक करें। अब आपको एक ऐसी फोटो को सेलेक्ट करना है जिसे आप स्टीकर के रूप में बनाना चाहते हैं इसके लिए एड स्टीकर पर टैप कर उस फोटो को अपलोड करें जिसे आपने डाउनलोड की है। अब इमेज को कस्टमाइज कर लें। Publish Sticker Pack पर टैप करें और यह पैक आपके व्हाट्सएप्प में एड हो जाएगा। इसके बाद आप इसे अपने भाई या बहन को आसानी से भेज सकते हैं।
[metaslider id="347522"]