Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन 2021 पूरे भारत में 22 अगस्त को मनाया जाएगा. चूंकि कोरोनावायरस महामारी अभी भी जारी है, इसलिए इस साल रक्षा बंधन को मनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि इस दिन को वर्चुअली सेलीब्रेट किया जाए. वाट्सऐप इन दिनों दोस्तों और परिवार के सदस्यों से जुड़ने का सबसे अच्छा तरीका है. इसलिए, यदि आप इस रक्षा बंधन पर अपने भाई और बहन से दूर हैं, तो यहां दुनिया के सबसे फेमस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से त्यौहार मनाने के कुछ तरीके दिए गए हैं.
आप चाहें तो वाट्सऐप के जरिए भाई-बहन या करीबियों को स्टिकर और मैसेज भेज सकते हैं. इसके अलावा वाट्सऐप स्टेटस के जरिए पोस्ट भी डाल सकते हैं. यहां हम आपको वाट्सऐप स्टिकर और पोस्ट स्टेटस क्रिएट करने और भेजने का तरीका बता रहे हैं. इसके जरिए रक्षा बंधन के खास मौके पर आप अपने करीबियों तक फिजिकली भले ही ना पहुंच पाएं वर्चुअली जरूर कनेक्ट हो सकते हैं.
रक्षा बंधन 2021 वाट्सऐप स्टिकर कैसे बनाएं
- अपने एंड्रॉइड फोन पर वाट्सऐप खोलें.
- अब उस चैटबॉक्स को ओपन करें जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं.
- चैटबॉक्स पर क्लिक करें और वहां इमोजी ऑप्शन पर टैप करें.
- अगला, स्टेप “+” ऑप्शन पर टैप करें.
- नीचे स्क्रॉल करें और “गेट मोर स्टिकर” ऑप्शन पर टैप करें.
- वाट्सऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर ले जाएगा.
- प्ले स्टोर पर वाट्सऐप स्टिकर पैक सर्च करें.
- कई थर्ड पार्टी स्टिकर पैक ऐप्स दिखाई देंगे. अपने फोन में ऐप इंस्टॉल करें.
- ऐप पर अवेलेबल स्टिकर पैक चुनें. (ऐसे में, रक्षा बंधन या राखी स्टिकर पैक चुनें).
- सलेक्टेड स्टिकर पैक वाट्सऐप ऐप पर माई स्टिकर्स सेक्शन में जुड़ जाएंगे.
- अब आप अवेलेबल स्टिकर को सलेक्ट कर सकते हैं और अपने कॉन्टेक्ट, परिवार और दोस्तों को भेज सकते हैं.
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यदि आप अपने मोबाइल से थर्ड पार्टी स्टिकर पैक हटाते हैं, तो वाट्सऐप ऐप से स्टिकर पैक भी हटा दिया जाएगा.
रक्षा बंधन 2021 वाट्सऐप स्टेटस कैसे शेयर करें
- अपने स्मार्टफोन में वाट्सऐप ऐप खोलें.
- स्टेटस सेक्शन पर जाएं.
- अपने फोन की गैलरी से राखी वीडियो अपलोड करें.
- वाट्सऐप स्टेटस पोस्ट करने के लिए सेंड ऑप्शन पर क्लिक करें.
रक्षा बंधन 2021 GIFs कैसे भेजें
- वाट्सऐप ऐप खोलें.
- कोई चैट ओपन करें.
- GIFs आइकन पर क्लिक करें.
- रक्षा बंधन GIF खोजें.
- अवेलेबल रक्षा बंधन GIF को सलेक्ट करें और ‘send’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
[metaslider id="347522"]