Swara Bhasker Net Worth: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करती हैं. स्वरा ने अपने अब तक के करियर में अलग- अलग तरह की फिल्मों में काम किया है. स्वरा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी बात बेबाकी से रखती हैं, जिसके कारण से वह कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करती हैं. स्वरा ने आज अपने दम पर सिनेमा में नाम और पैसा कमाया है.
एक्टिंग के अलावा स्वरा भास्कर फिल्म प्रोड्यूस भी करती हैं. स्वरा ने फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ कंगना रनौत की सहेली पायल का किरदार निभाया था, जिससे उन्हें दर्शकों के बीच पहचान मिली थी. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे स्वरा ने अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों की संपत्ति एकत्रित कर ली है.
स्वरा भास्कर नेटवर्थ
दिल्ली में जन्मी स्वरा भास्कर आज करोड़ों में राज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वरा की नेट वर्थ 2021 में 5 मिलियन डॉलर है. स्वरा ने 2009 से अब तक अपने करियर में करीब 15 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ कमाई में भी बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को मात दे रही हैं.
स्वरा का कमाई का जरिया फिल्मों की फीस के अलावा विज्ञापन है. स्वरा कई लोकप्रिय विज्ञापन जैसे तनिष्क, फॉर्च्यून ऑयल, स्प्राइट, आयोडेक्स आदि का हिस्सा रह चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बतौर लीड रोल स्वरा भास्कर एक फिल्म के लिए तगड़ी रकम चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार स्वरा एक फिल्म के पांच करोड़ चार्ज करती हैं.
स्वरा का घर
आपको बता दें कि दिल्ली की रहने वाली स्वरा भास्कर का आज मुंबई में खुद का घर है. स्वरा मुंबई के एक 3 बीएचके फ्लैट में रहती हैं, उनके आलीशान फ्लैट का इंटीरियर काफी अच्छा है. एक्ट्रेस के पास बीएमडब्ल्यू X1 सीरीज जैसी कार भी है.
वैसे आपको बता दें कि स्वरा ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में फिल्म माधोलाल कीप वॉकिंग से की थी. साल 2010 में संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश में भी वह एक खास रोल में दिखाई थीं, हालांकि एक्ट्रेस को सही पहचान तनु वेड्स मनु से ही मिली थी. फिल्म रांझणा में निभाए गए एक्ट्रेस के रोल ने उनके करियर को उछाल दी थी. अब स्वरा कई शानदार फिल्मों का हिस्सा हो चुकी हैं, और अपने फैंस के बीच राज करती हैं.
[metaslider id="347522"]