कोरबा, 25 नवम्बर Iमाडर्न काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड इन्फोरमेंशन टेक्नोलाॅजी, कोरबा महाविद्यालय में कोरबा शहर के स्त्री रोग एवं पीसीओडी विशेषज्ञ डाॅ. श्रुती सिंघल द्वारा स्त्री रोग सेमिनार एवं हेल्थ केयर शिविर का आयोजन प्रमोद मेडिकल स्टोर, कोरबा के सहयोग से किया गया। आयोजित कैम्प में वर्तमान समय में स्त्रियों को होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत से बताया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. श्रुती सिंघल एवं प्रमोद मेडिकल स्टोर के हर्ष गुप्ता का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सहायक प्राध्यापकों द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया है।
पीपीटी द्वारा आयोजित जागरूकता सेमिनार में डाॅ. श्रुती सिंघल ने बताया कि किन कारणों से बालिकोओं एवं महिलाओं में स्त्री रोग होता है और कैसे उन रोगो के घरेलु उपायों से बचा जा सकता है। पी.सी.ओडी. से संबंधित के लक्षण क्या-क्या होते है, के बारे में विस्तृत से बताया। डाॅ. श्रुती सिंघल ने अनियमित मासिक धर्म, मासिक धर्म के दौरान दर्द, बार-बार गर्भपात, गर्भाशय शुद्धि, बच्चेदानी में रसौली, स्त्री/पुरूष में निःसंतानता आदि के बारे में विस्तृत रूप में सेमिनार में बताया। उन्होंने बताया की कैसे बालिकाऐं स्वतः से स्त्री रोग से संबंधित बीमारियों को पहचान कर सकती है, और समय रहते स्वयं अपने आप को रोग से मुक्त कर सकती है। हमें कैसे खान-पान अपनाने चाहिए एवं कैसे दिनचर्या अपनानी चाहिए जिसके कारण हमें कोई भी स्त्री रोग की बीमारी न हो, इसके बारे में विस्तृत से बताया। कोई भी बीमारी शारीरिक से ज्यादा मानसिक होती है एवं हम अपने तनाव को कैसे कम कर सकते है इस बारे में चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद मेडिकल स्टोर मेन रोड कोरबा के सहयोग से किया गया जो कि कोरबा की सन् 1964 से संचालित कोरबा की एक विश्वसनीय औषधि वितरण दुकान है। अंत में डाॅ. श्रुती सिंघल ने महाविद्यालय के बालिकोओं से व्यक्तिगत रूप से स्त्री रोग की समस्या का समाधान किया तथा स्वस्थ रहने हेतु उपचार भी बताया। इस जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकाय के छात्राओं के साथ-साथ छात्र भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन कु. रूचिका बोस एवं कु. नितिया लाडिया।
[metaslider id="347522"]