बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल (esha deol) एक लंबे समय से पर्दे से दूर हैं, एक वक्त ऐसा था जब वह फैंस के बीच खूब धमाल करती थीं. अब फिर से ईशा एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं. हाल ही में ईशा ने इस बात का खुलासा किया है कि क्यों उन्होंने धीरे धीरे अपने काम से दूरी बना ली थी?
कोई मेरे दिल से पूछे फिल्म के साथ अपने अभिनय की शुरुआत के बाद से ईशा देओल कई फिल्मों में काम किया. लेकिन 2011 के बाद से एक्ट्रेस ने उन प्रोजेक्ट्स की संख्या में कटौती की, जिन्हें उन्होंने लिया था. यह उन्होंने इसलिए किया था क्योंकि वह निजी जीवन पर ध्यान देना चाहती थीं.
क्यों फिल्मों से दूर हुई ईशा
हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार उ, वक्त मैं भरत ( एक्ट्रेस के पति) के साथ घर बसाना चाहती थी और एक परिवार शुरू करना चाहती थी. मैं बस प्यार में पड़े रहकर इसका खुश हो रही थी. फिर बाद में मैं परिवार के रास्ते पर आगे चली गई और जब आपके बच्चे बहुत छोटे होते हैं, तो हर चीज पर सही ध्यान देना होता है. एक्ट्रेस को लगता है कि एक महिला के लिए घर बसाना और परिवार शुरू करना महत्वपूर्ण कदम होता है. यानी कि एक्ट्रेस ने साफ किया है कि उन्होंने घर बसाने के लिए फिल्मों से दूरी की थी.
ईशा अब अपने काम पर वापस आ गई है, और अजय देवगन के साथ उनके वेब डेब्यू रुद्र में दिखाई देंगी.ऐसे में ईशा देओल का कहना है कि उन्होंने इसका असली वर्जन लूथर देखा है, रुद्र उसका ही हिंदी रीमेक है. अजय के साथ फिर से काम करना एक ऐसी चीज है जिसका मैं पूरी तरह से इंतजार कर रही हूं.
अजय और ईशा ने काल (2005), युवा (2004) और मैं ऐसा ही हूं (2005) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. इसके अलावा फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि ईशा देओल प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. जी हां एक दुआ को ईशा देओल ने ही प्रोड्यूस किया हैं.
आपको बता दें कि एक दुआ का निर्देशन राम कमल मुखर्जी ने किया है. गौरतलब है कि ईशा को आखिरी बार बड़ी स्क्रीन पर 2011 की ड्रामा “टेल मी ओ खुदा” में देखा गया था. इस फिल्म के बाद से ईशा अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिजी हैं, अभी अभिनेत्री की दो बेटियां हैं.
[metaslider id="347522"]