आईटीबीपी का डॉग स्क्वाड आएगा छग, नक्सल मोर्चे पर होगी तैनाती

रायपुर। अफगान में बिगड़े हालात और तालिबानियों के कब्जे के बाद आईटीबीपी सुरक्षा कमांडो दल में तैनात डॉग स्क्वाड के तीन श्वान को छत्तीसगढ़ लाए जाने की तैयारी चल रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक तीनों श्वान रूबी (मादा बेल्जियन मैलिनोइस नस्ल), माया (मादा लैब्राडोर), बॉबी (नर डाबरमैन) को छत्तीसगढ़ लाया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

अफगान में तीन साल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक डॉग स्क्वाड के जिन तीन श्वान की बात हो रही है, वे बीते तीन सालों से अफगानिस्तान में आईटीबीपी सुरक्षा कमांडो दल में शामिल थे। बताया जा रहा है कि इन तीनों श्वानों ने काबुल में भारतीय दूतावास एवं इसके राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा में तैनात आइटीबीपी कमांडो के दस्ते के साथ 3 साल तक अपनी सेवाएं दी हैं।

नक्सल मोर्चे पर तैनाती

अफगान से लौटने के बाद डॉग स्क्वाड के इन तीनों ही डॉग अफसरों को नक्सल मोर्चे पर तैनात किए जाने की तैयारी हो रही है। ये तीनों आईटीबीपी सुरक्षा कमांडो दल में रहेंगे, लेकिन नक्सल मोर्चा में इन्हें तैनात किया जाएगा।

डॉग स्क्वाड के जिन तीन सैन्य श्वान अधिकारियों की बात की जा रही है, वे काफी तेज—तर्रार और प्रशिक्षित हैं। इनमें स्नाइपर का मूल गुण होने के साथ ही हमलावर होने का प्रमुख गुण शामिल है। इसके अलावा भी इन्हें दूसरे तरह की प्रशिक्षण दी गई है, जो नक्सल मोर्चे पर काफी सहयोगी साबित हो सकता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]