Share Market Updates: लगातार चौथे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में रही तेजी, नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ बाजार

Share Market Updates: इस सप्ताह लगातार दूसरे दिन और पिछले चार कारोबारी सत्रों से बाजार तेजी के साथ बंद हो रहा है. आखिरी कारोबारी घंटे में आईटी और FMCG स्टॉक्स में तेजी के कारण बाजार में उछाल आया. 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स 209 अंकों की तेजी के साथ 55792 के स्तर पर और निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 16615 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी 16628 और सेंसेक्स 55854 के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा था.

सेंसेक्स के 30 में 18 शेयर हरे निशान में और 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए थे. टेक महिंद्रा, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर आज के टॉप गेनर्स हैं. इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एल एंड टी और महिंद्रा एंड महिंद्रा आज के टॉप लूजर्स हैं. BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज बढ़कर 240.86 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. आजी निफ्टी आईटी में 2.57 फीसदी, FMCG में 1.42 फीसदी और हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.72 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]