चुनाव आयोग (Election Commission) के वेबसाइट (Website) से छेड़छाड़ किया गया है. चुनाव आयोग के वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) बनाने वाले यूआरएल (URL) के साथ छेड़छाड़ और हैक का मामला सामने आया है. पलामू में चुनाव आयोग के निर्देश के बाद चैनपुर के करसो के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक से पलामू डीसी शशि रंजन समेत टॉप अधिकारियों ने पूछताछ की है.
बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले का नेटवर्क यूपी और बिहार के कई जिलों से जुड़ा हुआ है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से भी ऐसे ही मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया था .पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी युवक से पूछताछ कर रहे हैं. इस मामले में एक बड़े गिरोह का भंडाफो़ड़ हो सकता है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के यूआरएल से की गई छेड़छाड़
चुनाव आयोग ने पलामू जिला प्रशासन को सूचना दी थी कि चैनपुर के करसो के इलाके में एक सीएसपी से वोटर आईडी बनाने वाली यूआरएल से छेड़छाड़ हुआ है. छेड़छाड़ कर वोटर आईडी तैयार किया गया है. दरसल आयोग वोटर आईडी बनाने का जिम्मा एक कंपनी को दिया गया था. चुनाव आयोग ने कंपनी को यूआरएल उपलब्ध करवाया था. उसी यूआरएल के साथ छेड़खानी की गई है.चैनपुर के सीएसपी से अभी तक फर्जी वोटर आईडी बनाने का मामला सामने नहीं आया है. गिरफ्तार युवक ने बताया है कि उसे यह यूआरएल रांची के एक व्यक्ति ने उपलब्ध करवाया था, जबकि हजारीबाग में भी किसी को यह यूआरएल दिया गया है.
गिरफ्तार आरोपी का नाम गुप्त रख रही है पुलिस
पुलिस पूरे मामले की पूछताछ कर रहीहै. उनके साथ पुलिस और गुप्तचर विभाग के अधिकारी भी मामले की तह तक पहुंचने के लिए लगे हुए है .आरोपी युवक की पहचान सार्वजनिक नहीं की गयी है. सुरक्षा कारणों से गोपनीयता बरती जा रही है,जिससे अन्य अपराधियों तक पहुंचा जा सके .सूत्रों के अनुसार मामला गंभीर है और राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है, क्योंकि जाली वोटर आई डी कार्ड का प्रयोग अवैध घुसपैठिये और आतंकवादी भी कर सकते है.
[metaslider id="347522"]