IRCTC देशभर में घूमने वाले लोगों के लिए शानदार ऑफर पेश कर रहा है। देश की अलग-अलग जगहों में जाने के लिए आप अपने हिसाब से ऑफर चुन सकते हैं और बेहद कम कीमत पर इन खूबसूरत जगहों का दीदार कर सकते हैं। यहां हम IRCTC के उन पैकेज के बारे में बता रहे हैं, जो उत्तर भारत में घूमने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए हैं। इन पैकेज के जरिए आप बहुत ही कम कीमत पर माता वैष्णों देवी के दर्शन से लेकर ताजमहल और शिमला का दीदार कर सकेंगे। इसके साथ ही मनाली, जयपुर, जैसलमेर और बनारस जैसे शहरों में घूमने के लिए भी कई आकर्षक पैकेज मिल रहे हैं।
मातारानी राजधानी पैकेज (स्पेशल)
मां वैष्णों देवी के भक्तों के लिए यह पैकेज बहुत ही शानदार है। IRCTC के इस पैकेज के जरिए आप सिर्फ 6,105 रुपये में वैष्णों देवी के दर्शन कर सकते हैं। इस पैकेज में आपको 3 रात और 4 दिन घूमने को मिलेगा। साथ ही कैब, होटल और खाने की भी सुविधा भी मुफ्त रहेगी।
चंडीगढ़, शिमला, मनाली पैकेज
इस पैकेज में IRCTC आपको चंडीगढ़, शिमला, मनाली जैसे पर्यटन स्थलों में घूमने का मौका दे रही है। इस पैकेज की शुरुआती कीमत 24,115 रुपये है। इसमें 7 रात और 8 दिन घूमने का मौका मिलता है।
जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर
राजस्थान की खूबसूरती के दीवानों के लिए IRCTC ने यह पैकेज बनाया है। इसमें आपको 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज में जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर जैसे शहरों का टूर कराया जाएगा, जिसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 12,965 रुपये देने होंगे।
आगरा फुल डे टूर
IRCTC ने आगरा घूमने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए भी एक बेहतरीन पैकेज बनाया है। 1 दिन के इस टूर में आपको सिर्फ 4 हजार रुपये देने होंगे। इसमें आपको गाइड की सुविधा भी मिल रही है।
वाराणसी दर्शन और गंगा स्नान
अगर आप काशी जाकर मां गंगा की गोद में डुबकी लगाने की इच्छा रखते हैं तो IRCTC का यह पैकेज बहुत ही कम पैसे में आपकी इच्छा पूरी कर सकता है। इसमें आपको 1 दिन और 2 रात घूमने का मौका मिलेगा और इसके लिए 3,750 रुपये खर्च करने होंगे।
[metaslider id="347522"]