शासन खुलवा रहा तीन डाइग्नोसिस सेंटर, आधे शुल्क में होगी एमआरआइ व सीटी स्केन

बिलासपुर 11 अगस्त (वेदांत समाचार) । : मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना के तहत अब शहरवासियों को जल्द ही बड़ी चिकित्सकीय राहत मिलेगी। एमआरआइ, सीटीस्केन जैसी जांच अब निर्धारित शुल्क से आधी दर पर हो सकेगी। साथ ही विभिन्न् प्रकार की पैथोलाजी जांच में भी 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। नगर निगम की ओर से राजेंद्र नगर चौक, सरकंडा और दयालबंद में तीन नए पैथोलाजी डाइग्नोसिस सेंटर शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

महापौर रामशरण यादव ने मंगलवार को राजेंद्र नगर वन विभाग कार्यालय के सामने सामुदायिक भवन में बनाए जा रहे पैथोलेब व डाइग्नोसिस सेंटर का निरीक्षण करने के बाद यह जानकारी दी कि जल्द से जल्द इन महत्वपूर्ण चिकित्सकीय सेवाओं को शुरू किया जाएगा। इसके लिए 28 अगस्त को टेंडर खुलेगा। इसके बाद मशीनें लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इस वर्ष के अंत तक सुविधा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इन सेंटरों की खास बात यही होगी कि शहर के हर व्यक्ति के लिए यहां एमआरआइ, सीटीस्केन, ब्लड टेस्ट और लिपिड प्रोफाइल जैसे जरूरी टेस्ट का रेट सरकारी व निजी अस्पतालों से भी 50 प्रतिशत कम होगा। इस योजना की रूपरेखा पिछले साल बन गई थी। लेकिन, कोरोना काल की वजह से देरी हुई।

निगम की ओर से सेंटरों का काम शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना के तहत डाइग्नोसिस सेंटर के संचालन के लिए एजेंसियों को नियुक्त किया जाएगा। महापौर रामशरण यादव ने बताया कि यदि किसी जांच के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों में 100 रुपये की फीस ली जा रही है तो इन सेंटरों में वही जांच 50 रुपये के आसपास हो जाएगी।

हर व्यक्ति को मिलेगी सुविधा

महापौर रामशरण यादव ने बताया कि निरीक्षण कर भवन में सुविधाओं को लेकर आधिकारियों को निर्देश दिए हंै। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जन-जन तक स्वास्थ्य लाभ पहंुचा रहे हैं। इसके लिए पहले निगम को मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल यूनिट प्रदान की। इसमें 67 हजार लोगों का इलाज अब तक हो चुका है। वहीं अब मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना के तहत डाइग्नोसिस सेंटर का संचालन शहर के तीन क्षेत्रों में शुरू होने जा रहा है। इससे लोगों को उपचार के लिए अधिक पैसे खर्च करने नहीं पड़ेंगे।

हो सकेंगे ये टेस्ट

सेंटर में शहरी स्वास्थ्य योजना के तहत थायराइड, बीपी, एनीमिया, डायबिटीज, इको, ईसीजी, सीबीसी, लीवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, शुगर, हीमोग्लोबिन, सीबीसी कंप्लीट ब्लड काउंट, लिपिड प्रोफाइल, इलेक्ट्रोलाइट्स प्रोफाइल के साथ डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, टीबी, पीलिया जैसी बीमारियों की भी जांच होगी। बड़ी चिकित्सा सुविधा के रूप में एक्सरे, सीटीस्केन, एमआरआइ जैसी जांच भी अत्याधुनिक मशीनों से की जाएगी। डाइग्नोसिस सेंटर में मशीनों का पूरा सेटअप एजेंसी द्वारा ही लगाया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]