कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों के बाद से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही हैं और अब तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर एक बीजेपी कार्यकर्ता की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। घटना हावड़ा के बागनान इलाके की है।
अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, ‘बंगाल के बगनान में भाजपा कार्यकर्ता की 34 वर्षीय पत्नी को कुतुबुद्दीन मलिक और अन्य के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बांधकर बेरहमी से गैंगरेप किया। स्थानीय पुलिस ने शुरू में उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया और मामले को हल्का करना चाहती थी। टीएमसी विरोधियों को चुप कराने के लिए रेप को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है।’
प्रदेश भाजपा के नेताओं ने भी इस घटना की निंदा करते हुए तृणमूल को घेरा है। इधर, पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चारों तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। बताते चलें कि बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान भी कई महिलाओं और लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। भाजपा के आइटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने इस घटना को लेकर टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बंगाल में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
[metaslider id="347522"]