कोरबा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 आठवीं की छात्रा अदिति शर्मा ने एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर आजादी का अमृत महोत्सव बिलासपुर संकुल स्तरीय प्रतियोगिता प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया | इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी की छात्रा अदिति शर्मा ने कोरबा जांजगीर बिलासपुर संकुल के सैकड़ों प्रतिभागियों को पछाड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया | अदिति इसके बाद रायपुर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगी | केंद्र सरकार के द्वारा संचालित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें एकल नृत्य एकल गान समूह नृत्य समूह गान का आयोजन वर्चुअल स्तर पर किया गया इस कार्यक्रम मे छात्रा अदिति शर्मा ने गुजराती गीत गाकर निर्णायको का मन मोह लिया |
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को गुजराती थीम दिया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों को गुजराती में गीत एवं नृत्य प्रस्तुत करने थे | नृत्य एवं गीत एवं संगीत स्पर्धा का ऑनलाइन आयोजन किया गया | यह प्रतियोगिता एनटीपीसी टाउनशिप स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में ऑनलाइन का आयोजन किया गया | इस स्पर्धा में बिलासपुर कोरबा चांपा जांजगीर जिले शामिल थे अगला प्रतियोगिता रायपुर संभाग में आयोजित किया गया जाएगा | इस स्पर्धा के लिए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के संगीत शिक्षक लक्ष्मण कौशिक के द्वारा अदिति को अभ्यास कराया जा रहा है | प्राचार्य डॉक्टर ए. नागमणि ने बताया कि इस तरह की स्पर्धाओं से बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभा बाहर आती है एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत हम देश के दूसरे प्रांत को जान सके उनके संस्कृति को समझ सके । छत्तीसगढ़ को गुजरात प्रदेश का थीम दिया गया था । जिससे बच्चे गुजरात के सांस्कृतिक धरोहर से परिचित हो सके ।
[metaslider id="347522"]