दीपका क्षेत्र की विकास योजना तैयार करने 12 अगस्त को आयोजित होगी विकास योजना समिति की बैठक

0 विकास की रूपरेखा तैयार करने महत्वपूर्ण सुझावों पर किया जाएगा विचार

कोरबा 05 अगस्त (वेदांत समाचार) /दीपका निवेश क्षेत्र की विकास योजना तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम के तहत दीपका विकास योजना समिति का गठन किया गया है। विकास योजना को लेकर प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों पर विचार करने हेतु 12 अगस्त 2021 को दोपहर दो बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष कोरबा में दीपका विकास समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। यह समिति दीपका क्षेत्र की विकास येाजना तैयार करने के संबंध में आवश्यक सुझाव एवं परामर्श देती है।

इस समिति में कोरबा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, एनटीपीसी कोरबा के महाप्रबंधक, एसईसीएल के महाप्रबंधक, सांसद कोरबा, विधायक कटघोरा, दीपका नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष कटघोरा सहित क्षेत्र से जुड़े ग्राम पंचायतों के सरपंच सदस्य के रूप में शामिल किए गए है। इस समिति में इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर इंडिया के प्रतिनिधि, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया के प्रतिनिधि, इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट के प्रतिनिधि भी सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।  
आयोजित समिति की बैठक में दीपका क्षेत्र के विकास के लिए चर्चा-परिचर्चा होगी तथा प्राप्त सुझावों एवं आपत्तियों पर विचार किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]