राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े लूट, उठाईगिरी और चोरी की वारदात नही ले रही थमने का नाम, चोरों ने तनिष्क को बनाया निशाना…लाखों का चैन हो गया पार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। दिनदहाड़े लूट, उठाईगिरी और चोरी की वारदातों की बढ़ती तादाद इस बात के प्रमाण हैं। राजधानी में आए दिन जहां चाकूबाजी हो रही है, तो दूसरी तरफ लूट और चोरी की वारदातों ने राजधानीवासियों के दिमाग में खौफ पैदा कर दिया है। ताजा मामला तनिष्क ज्वेलर्स से सामने आया है, जहां पर असली सोने की चैन, जिसकी कीमत करीब पौने 3 लाख थी पार हो गया है।

राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुराना राजेन्द्र नगर स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में नए अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है।

चिंता में सराफा कारोबारी

राजधानी में जिस तरह से उठाईगिरों ने स​क्रियता दिखाना शुरु किया है और जाल फैला रहे हैं, उससे सराफा कारोबारी चिंतित हो गए हैं। इससे पहले भी ज्वेलरी दुकानों में महिला उठाईगिरों की सक्रियता सामने आई थी, जिन्होंने एक के बाद एक कई दुकानों में हाथ की सफाई दिखाई थी।

आपको बता दे कि ग्राहक बनकर आये इस चोर ने डिस्प्ले में लगे सोने की चैन को उड़ा लिया और उसके बदले में नकली चैन लगा कर चकमा देकर फरार हो गया। प्रार्थी दीपक गुप्ता ने सिविल लाइन थाना पहुँच अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि चोरी की गई सोने की चैन की कीमत तकरीबन 2 लाख 70 हजार रुपये है।फिलहाल सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]