आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए सीजन के आयोजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बड़ी सफलता मिली है, जिससे कई फ्रेंचाइजियों को भी राहत मिलेगी. सितंबर-अक्टूबर में होने वाले टूर्नामेटं के बचे हुए मैचों के लिए विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के मुद्दे पर बीसीसीआई को ये सफलता मिली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मैचों के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों को हरी झंडी मिल गई है. इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने खिलाड़ियों को लीग को पूरा करने की इजाजत दी है. इस कदम से राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. आईपीएल 2021 19 सितंबर से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच मुकाबले से दोबारा शुरू होगा.
आईपीएल 2021 में इंग्लैंड के 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड से जुड़े सूत्र ने बताया, “यूएई में IPL के दोबारा शुरू होने पर इंग्लैंड के खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे. बीसीसीआई को इसके लिए हरी झंडी मिल गई है. ये दिखाता है कि सचिव (जय शाह) की न सिर्फ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ, बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ भी बेहतरीन रिश्ते हैं.”
इंग्लैंड-बांग्लादेश सीरीज टलने का फायदा
असल में आईपीएल के वक्त इंग्लैंड को बांग्लादेश का दौरा करना था, जहां दोनों देशों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज खेली जानी थी. लेकिन फिलहाल ये सीरीज स्थगित कर दी गई और अब इसे किसी अगली तारीख पर खेला जाएगा, जिसको लेकर दोनों बोर्ड के बीच सहमति बनाई जाएगी. इसका ही फायदा IPL 2021 के लिए मिलेगा. इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डाइरेक्टर एश्ले जाइल्स ने इशारा किया था कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आने वाले वक्त में जरूरत के मुताबिक आराम दिया जाएगा, लेकिन इसका अर्थ उन्हें टी20 लीगों में खेलने की छूट देना नहीं होगा. उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों अपने देश की टीम को प्राथमिकता देंगे.
इन खिलाड़ियों की वापसी पर सबसे ज्यादा नजर
इंग्लैंड के खिलाड़ियों के आने से सबसे ज्यादा फायदा चेन्नई सुपर किंग्स को होगा, जिसके टीम मोईन अली और सैम करन लगातार प्लेइंग इलेवन में अपना दम दिखा रहे थे. इनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स को भी राहत मिलेगी, क्योंकि उसके कप्तान ऑयन मॉर्गन बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए जॉस बटलर वापस लौटेंगे, जबकि टीम को उम्मीद होगी कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी तब तक फिट हो जाएंगे. इनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो और दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्रिस वोक्स, टॉम करन और सैम बिलिंग्स उपलब्ध हो सकेंगे.
[metaslider id="347522"]