0 विभिन्न प्रजातियों को पौधें रोप कर मनाया जाएगा वन महोत्सव ।
कोरबा 2 अगस्त (वेदांत समाचार) वन विभाग की पहल पर कोविड-19 की वजह से दिवंगत हो गए चुके लोगो की याद में उनके परिजनों से वृहद पौधरोपण अभियान की शुरूआत की जाएगी। इस महाभियान में न केवल अधिक मात्रा में ऑक्सीजन देने वाले और इम्युनिटी बूस्टर पौधे रोपित किए जायेंगे बल्कि कोविड की चपेट में आकर जान गंवा चुके लोगों की याद में स्मृति उद्यान भी विकसित किए जाने की योजनाओं को जिले के विभिन्न विकासखंडों में मूर्त रूप दिया जाएगा।
जिले के ग्राम रिसदी में वन विभाग की जमीन नगर वन पर स्मृति वाटिकाओं में मृतक कर्मचारियों के परिजनों द्वारा एक-एक पौधे रोपकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। यही नहीं इस महाभियान के लिए पहली बार जिओ टैगिंग ऐप डेवलप किया गया है, जिससे दूसरे विभागों द्वारा रोपित किए जाने वाले पौधों की स्थिति ऑनलाइन देखी जा सकेगी। वन विभाग ने इस महाभियान में भागीदारी कर रहे सभी विभागों को ऐप डाउनलोड करा दिया है, ताकि वे रोपित किए जाने वाले पौधे की फोटो ऐप पर अपलोड कर सकें।
ऑक्सीजोन से मिलेगा प्रदूषण मुक्त गार्डन
शहर की आपाधापी से दूर और शहर के समीप में ऑक्सीजोन बनने से शहर के लोगो को सैर सपाटा के लिए प्रदूषण मुक्त गार्डन मिलेगा। पूर्व में नगर वन को चारों तरफ से बाउंड्रीवाल कर सुरक्षित किया जा चुका है। अब नगर वन को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे शहर के लोगो को ऑक्सीजोन का लाभ मिलेगा।
औषधियों के साथ लगाएंगे रंग-बिरंगी फुलवारी
जिला मुख्यालय होने के बाद भी यहां एक अच्छा व बड़ा उद्यान नहीं है। किसी भी काम से आने वाले लोग अब इस नगर वन के निर्माण के बाद यहीं अपना समय बिता सकते हैं। हालांकि नगर वन का निर्माण में कराया जा चुका है, पर विभाग की नगर वन को और विकसित करने की जरूरत है। नगर वन में औषधियुक्त पेड़-पौधों का रोपण किया जाएगा, तो इसके साथ ही रंग-बिरंगी फुलवारी का भी निर्माण किया जाएगा। यहां लगाए जाने वाले पेड़-पौधों को पानी देने के लिए बोर भी कराया गया है। बोर के माध्यम से पेड़ों की सिंचाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक नगर वन में दुर्लभ प्रजाति के औषधि पौधों का रोपण भी किया जाएगा।
रेंजर से संपर्क कर करा सकते है पंजीयन
कोविड की वजह से जान गंवा चुके लोगो की याद में पौधरोपण के पंजीयन कराने के लिए कोरबा रेंजर सियाराम कर्माकर के मोबाईल नंबर 9993141638 पर सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के बाद पौधरोपण की तारीख दिया जाएगा। जिसके बाद परिजन नगर वन जाकर जो पौधा उन्हें पसंद है उसे रोपित कर सकते है। इस अनोखी पहल की शुरुवात से न सिर्फ नगर वन आकर लेगा बल्कि शहर के लोगो शुद्ध वातावरण मिलेगा।
वर्सन
डी.एफ.ओ. श्रीमती प्रियंका पांडेय ने बताया कि इस बार उन पौधों को रोपित करने पर ज्यादा फोकस है जो प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं। जैसे पीपल और बरगद के पौधे अधिक मात्रा में लगाए जायेंगे. इनके अलावा इम्युनिटी बूस्टर पौधे जैसे गिलोय, आंवला और तुलसी के पौधे भी रोपित किए जाएंगे।औषधीय पौधे जैसे सहजन, बेल भी पर्याप्त मात्रा में लगाने की योजना है। इसके अलावा किसानों की आय दोगुनी करने वाले पौधे जैसे सागौन किसानों को मुफ्त दिए जाएंगे।
[metaslider id="347522"]