पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप यादव के प्रयास से तागा में धान खरीदी केंद्र खोलने की मिली अनुमति

महेश शुक्ला

जांजगीर-चाम्पा 1 अगस्त (वेदांत समाचार) जांजगीर-चाम्पा जिले के पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप यादव के प्रयास से तागा में धान खरीदी केंद्र खोलने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से अनुसंशा करा कर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा आदेश किया। कलेक्टर को पत्र देने कलेक्ट्रेट पहुंचे उन्होंने बताया कि सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है कलेक्ट्रेट से मार्किंग होकर मंत्री जी को जाएगा फिर मंत्री जी आदेशित करेंगे। जिससे ग्राम वासियों ने भी ग्राम वासियों में खुशी का माहौल है, क्योंकि ताकि ग्रामीणों को 6 किलोमीटर दूर धान उपार्जन केंद्र जाना पड़ता था। ताजा में धान खरीदी केंद्र खुल जाने से लोगों को संदीप यादव ने बताया मोहन जी के अनुमोदन से खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा कलेक्टर को आदेश किया और सारी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। कुछ ही दिनों में केंद्र खोलने का आदेश हो जाएगा संदीप यादव ने माननीय विधानसभा अध्यक्ष एवं खाद्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]