रायपुर । राजधानी रायपुर के रामनगर, छोटा रामनगर, गांधीनगर, आदर्शनगर, कालीबाड़ी बस्ती, देवेंद्रनगर सेक्टर वन के पारसनगर,मौदहापारा समेत अधिकांश वार्डों के मोहल्लों,बस्तियों में इन दिनों डेंगू का प्रकोप फैलने से सैकड़ों लोग बीमार है। अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ते देखकर नगर निगम अमला अलर्ट होकर डेंगू प्रभाव वाले क्षेत्र में फागिंग कार्य करने के साथ ही घर-घर जाकर कूलरों का पानी खाली करवा रही है। शनिवार को नगर निगम अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू, पुलक भट्टाचार्य ने निगम मुख्यालय भवन में जिला मलेरिया विभाग के विशेषज्ञ अधिकारी कुमार सिंह की उपस्थिति में निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में डेंगू नियंत्रण अभियान को लेकर दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में किये जा चुके प्रभावी उपायों की जानकारी दी गई एवं अपने अनुभवों को अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान साझा किया।
जिला मलेरिया विभाग के विशेषज्ञ अधिकारी सिंह ने तत्काल नगर निगम रायपुर क्षेत्र में लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक बनाने सभी जोनों एवं समस्त वार्डों में लोक जागरूकता अभियान चलाने का सुझाव दिया, ताकि आम जनों को यह जानकारी सहजता से प्राप्त हो सके कि डेंगू से बचने कौन से सरल उपाय वे घर पर ही कर सकते है।अपर आयुक्त द्वय ने निर्देश दिया कि 70 वार्डों में जोन स्वास्थ्य विभाग की टीम कूलरों में भरे पानी को तत्काल खाली करवाने अभियान चलाए। घर एवं उसके आसपास कहीं पर भी पानी का जमाव ना होने दें, यदि पानी का जमाव होता है, तो उसकी जानकारी तत्काल देवें, ताकि पानी के जमाव की समस्या तत्काल दूर की जा सके।अइपर आयुक्त के निर्देश के बाद शनिवार को दिनभर 70 वार्डो में फागिंग, एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाने के साथ ही कूलरों में जमा पानी को खाली कराया गया।
[metaslider id="347522"]