कोरबा 1 अगस्त (वेदांत समाचार) । सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि प्रदेश सरकार सत्ता में आने के पूर्व अपने घोषणा पत्र में 60 वर्ष से अधिक वृद्धजनों को 1000 ₹व 75 वर्ष से अधिक के वृद्ध जनों को 1500₹ मासिक पेंशन देने का वादा किया था जो ढाई साल से अधिक समय बीतने के बावजूद लेकिन आज दिनांक तक भूपेश सरकार ने वृद्धजनों की मासिक पेंशन केवल ₹300 ही रुपया ही दे रही है जिससे वृद्धजन बेसहारा हो गए हैं ।
सिन्हा ने आगे बताया कि 2020 में स्थानीय सांसद महोदया चुनाव जीतने के तुरंत बाद घोषणा की थी कि सभी वृद्ध जनों को 1000 पेंशन दी जाएगी लेकिन नगर निगम व प्रदेश में कांग्रेस के शासन होने के बावजूद आज दिनांक तक सांसद महोदया की मांग को अनसुनी कर दिया गया है कोरोना काल से अब तक बेसहारा वृद्धजनों की ₹300 मासिक पेंशन मिलने से उनकी स्थिति और दयनीय हो गई प्रदेश सरकार ना तो अपना वादा पूरा कर रही है और ना ही बेसहारों को आर्थिक मदद दे रही है जो चिंता का विषय है।
[metaslider id="347522"]