NTPC Recruitment 2021: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसके (NTPC Recruitment 2021) लिए NTPC ने एक्जीक्यूटिव और सीनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती (NTPC Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है.
एनटीपीसी की ओर से जारी इन पदों पर आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NTPC की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (NTPC Recruitment 2021) पर आवेदन करने की आखिरी 6 अगस्त 2021 है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों (NTPC Recruitment 2021) पर आवेदन करना चाहते हैं वो पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें. इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 6 अगस्त 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता:
एग्जीक्यूटिव (बिजनेस एनालिस्ट) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60% अंकों के साथ बिजनेस एनालिटिक्स/बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स.
सीनियर एग्जीक्यूटिव (सोलर) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में डिग्री.
वरिष्ठ कार्यकारी (कंपनी सेक्रेटरी) – आईसीएसआई के सदस्य.
सीनियर एग्जीक्यूटिव (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या कम्युनिकेशन एडवरटाइजिंग एंड कम्युनिकेशन मैनेजमेंट / पब्लिक रिलेशंस / मास कम्युनिकेशन / जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा.
एग्जीक्यूटिव (क्लीन टेक्नोलॉजीज) – एनर्जी डोमेन में एम.टेक/पीएचडी के साथ कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में डिग्री को प्राथमिकता दी जाएगी.
इन पदों पर होगी भर्तियां
एग्जीक्यूटिव – 19 पद
सीनियर एग्जीक्यूटिव- 3 पद
आयु सीमा
कार्यकारी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही सीनियर एग्जीक्यूटिव के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और एग्जीक्यूटिव क्लीन टेक्नोलॉजी के पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की उम्र 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा सेलेक्शन
इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के माधयम से होगा. इस वैकेंसी के लिए किसी भी पद पर कोई परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
[metaslider id="347522"]