कोरबा 27 जुलाई (वेदांत समाचार) नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा मड़वारानी में दिनांक 27 जुलाई 2021 को देश के पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम जी का पुण्यतिथि मनाया गया। इस अवसर पर विधालय के मैनेजर सुरेन्द्र कुमार डनसेना सहित समस्त शिक्षको एवं स्कूल स्टॉफ ने डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
विधालय के चेयरमेन पीएमएजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति थे। उन्हें उनके लोकप्रियता एवं विज्ञान के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के स्वरूप “मिसाइल मेन’ के रूप में जाना जाता है। साथ ही विधालय के मैनेजर सुरेन्द्र कुमार डनसेना ने बताया कि देश के विकास में डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम का विशेष भागीदारी रही है। उन्होने सदैव बच्चो एवं युवाओ के शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया।
उनके लेखनी एवं अनेक रचनाओ में यह बताया गया है कि देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लास रूम की आखरी बेंचो पर मिल सकता है। इसका अर्थ यह है कि किसी भी छात्र को कम नही आंकना चाहिए। आज सभी छात्रो को उनके दिये गये सीख एवं विचारो को आत्मसात करते हुये राष्ट्र विकास में अपना योगदान देना चाहिए यही हम सभी,देशवासियो का उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
[metaslider id="347522"]