Vedant Samachar

सन नियो लेकर आ रहा है ‘रिश्तों से बंधी गौरी’: प्रेम, भक्ति और साहस की अनोखी कहानी!

Lalima Shukla
3 Min Read
Oplus_131072

मुंबई, 20 फरवरी 2025: सन नियो अपने दर्शकों के दिलों को छूने के लिए अपने नए शो ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ के साथ दर्शकों को एक नई भावनात्मक यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार हैं। इस शो की कहानी गौरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे इशा पाठक निभा रही हैं। गौरी आस्था, शक्ति और त्याग का प्रतीक है। हाल ही में जारी हुए गए प्रोमो ने दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ा दी है, जिसमें गौरी के जीवन की एक झलक देखने को मिली।

नर्मदा नदी की तरह, गौरी कभी रुकती नहीं, हर सुबह मंदिर को अपनी भक्ति और ऊर्जा से रौशन करती है। उसकी हंसी चूड़ियों की खनक की तरह गूंजती है और उसका दिल, प्यार और भक्ति से भरा है। गौरी को दूसरों की मदद करने और रिश्तों को संवारने में खूब खुशी मिलती है। उसकी आस्था और समर्पण उसे प्रेम का प्रतीक बनाते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि जो हमेशा दूसरों के लिए जीती है, क्या वह खुद के लिए भी खुशियाँ तलाश पाएगी?

इशा पाठक अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहती हैं, “गौरी एक बहुत ही मासूम और नेकदिल लड़की है। वह भीतर और बाहर, दोनों ही रूपों में बहुत साफ़ दिल है। मूल रूप से, गौरी वह लड़की है जो किसी में कोई बुराई नहीं देखती। वह मानती है कि दुनिया में सब कुछ अच्छा ही होता है और यदि कुछ बुरा हो भी जाए, तो वह तुरंत मान लेती है कि इसमें जरूर उसकी कोई गलती रही होगी। वह हमेशा दूसरों की भलाई चाहती है, चाहे लोग उसके साथ कितना भी बुरा व्यवहार क्यों न करें।”

इस शो में इशा पाठक गौरी के किरदार में अपनी दमदार अदाकारी से जान डालेंगी। ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ एक ऐसी कहानी है, जो प्रेम, भक्ति और उन चुनौतियों को उजागर करती है, जिनसे हर वह स्त्री गुजरती है, जो हमेशा दूसरों को खुश रखने के लिए खुद को भूल जाती है।

इसलिए देखना न भूलें गौरी की भावनात्मक यात्रा ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ शो में जल्द ही सिर्फ सन नियो पर !

Share This Article