कोरबा । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर का हायर सेकेंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा- 2021का परिणाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रविवार को घोषित किया। घोषित परीक्षा परिणाम में कोरबा जिले का कुल परीक्षाफल 97.40% दर्ज हुआ है। इस वर्ष भी जिले की छात्राओं ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बाजी मारी है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल द्वारा जारी प्रदेश भर के परीक्षा परिणामों में कोरबा जिले का भी परिणाम घोषित हुआ। जिले से 12847 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 12622 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 12549 विद्यार्थियों के परिणाम घोषित हुए। 12078 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 141 द्वितीय श्रेणी, 3 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, एक परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुआ। 68 परीक्षार्थियों के परिणाम निरस्त एवं अन्य कारणों से रोके गए हैं। 5 परीक्षार्थियों के परिणाम रुके हैं, 71 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है जबकि 255 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। इस तरह कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों 12622 में 12223 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। सफल परीक्षार्थियों में 5322 बालक व 6901 बालिका हैं। बालकों का सफलता प्रतिशत 96.60 है जबकि 98.02% छात्राओं ने सफलता अर्जित की है। इस तरह कोरबा जिले का कुल परीक्षाफल 97.40% है।
0 जिले का संकायवार परीक्षा परिणाम
कला विषय में 4283 परीक्षार्थियों में 1771 बालक, 2512 बालिका उत्तीर्ण हुए। इनका कुल प्रतिशत 95.07, बालक 94.75 व बालिका 97.02 प्रतिशत रहा। विज्ञान विषय में कुल 4748 परीक्षार्थियों में से 1901 बालक व 2847 बालिका उत्तीर्ण हुए। इनका कुल प्रतिशत 98.46, बालक 98.24 व बालिका 98.61 प्रतिशत रहा। वाणिज्य विषय में 2522 परीक्षार्थियों में से 1303 बालक व 1219 बालिका उत्तीर्ण हुए। इनका कुल प्रतिशत 97.41, बालक 96.23 व बालिका 98.70 प्रतिशत रहा। कृषि विषय में 665 परीक्षार्थियों में से 345 बालक व 320 बालिका उत्तीर्ण हुए। इनका कुल प्रतिशत 98.51, बालक 98.85 व बालिका 98.15 प्रतिशत रहा। ललित संकाय में 5 परीक्षार्थियों में से 2 बालक व 3 बालिका उत्तीर्ण हुए। इनका कुल प्रतिशत 100, बालक 100 व बालिका 100 प्रतिशत रहा।
[metaslider id="347522"]